श्री राजस्थान राजपूत परिषद ट्रस्ट का दीपावली स्नेह मिलन समारोह समायोजित
चेन्नई: श्री राजस्थान राजपूत परिषद ट्रस्ट, चेन्नई का दीपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार को राजा अन्नामलई हाल, चेन्नई में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ भगवती की पूजा अर्चना के साथ हुई। अध्यक्ष मदनसिंह पातावत ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। परिषद द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत-सत्कार किया गया।
समाज के प्रतिभावान बच्चों को उपहार वितरण व कक्षा दसवीं एवं बाहरवी के बोर्ड का परिणाम 85% से ऊपर प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। 10 वर्ष से 15 वर्ष आयु तक के बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विजेता जानवी सोलंकी, द्वितीय भूमिका कंवर सोढा, तृतीय पुष्पेन्द्र जेतावत और सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेता प्रथम करिश्मा कंवर देवड़ा, द्वितीय सरोज कंवर राठौर व भाग्यश्री भाटी, तृतीय आहाना देवड़ा को पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में श्री राजस्थान राजपूत परिषद ट्रस्ट के सदस्यों के लिए लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया। जिसमें पुरुषों एवं महिलाओं को अलग अलग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि राव साहेब लोकेन्द्रसिंह चितलवाना ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज के हर व्यक्ति को हिलमिल रहकर समाज उत्थान में सहयोगी बनने का आव्हान किया। प्रतिभावान बच्चों की प्रतिभाओं की भी सराहना की। समाज सदस्यों द्वारा प्रदेश में रहकर भी अपनी सभ्यता- संस्कृति के अनुरूप वेशभूषा, भाषा, रहन सहन इत्यादि के साथ संवर्धन के लिए सभी सदस्यों को साधुवाद दिया। पूना (महाराष्ट्र) राजपूत संघ के अध्यक्ष दलपतसिंह देवड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
श्री राजस्थान राजपुत परिषद के सहसचिव मंगलसिंह धान्ता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कुशल संचालन सुरेन्द्रसिंह देवड़ा ने किया। परिषद द्वारा आज के स्नेह मिलन समारोह के सभी दानदाता परिवारों, अतिथियों आदि का सम्मान किया। इस स्नेह मिलन में चेन्नई के अलावा तमिलनाडु के अन्य क्षेत्रों, कर्णाटक, आन्ध्रप्रदेश, केरला के सदस्यों ने भी सहभागीता दर्ज की। प्रात: अल्पाहार एवं मध्याह्न के प्रीतिभोज के बाद समारोह सानंद संपन्न हुआ।
Post a Comment
Post a Comment