श्री तनसुखलाल नाहर बने प्रबंधन्यासी, श्री प्रवीण बाबेल मंत्री


¤ साहुकारपेट तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड की नवनिर्वाचित टीम का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

 साहूकारपेट, चेन्नई : साध्वीश्री उदितयशाजी ठाणा- 4 के पावन सान्निध्य में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा ट्रस्ट बोर्ड, साहूकारपेट चेन्नई के वर्ष 2025-2027 की नवनिर्वाचित टीम का शपथ ग्रहण समारोह तेरापंथ सभा भवन में समायोजित हुआ।

 साध्वी श्री उदितयशाजी ने निवर्तमान टीम के सफलतम कार्यकाल के प्रति अहोभाव व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित टीम के सफलतम कार्यकाल हेतु आध्यात्मिक मंगल आशीर्वाद प्रदान करवाया। 


 निवर्तमान प्रबंधन्यासी श्री विमल चिप्पड ने संपूर्ण ट्रस्ट बोर्ड की ओर से पूज्य गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि पूज्य प्रवर से प्राप्त ऊर्जा एवं आशीर्वाद से हम सदैव ऊर्जावान बने रहे, जिससे सभी कार्य सानंद एवं निर्विघ्न रूप से संपादित हुए तथा साथ ही साथ सभी चरित्र आत्माओं से प्राप्त सान्निध्य एवं मार्गदर्शन हेतु कृतज्ञता के भाव व्यक्त किये।

 श्री चिप्पड ने दो वर्षीय कार्यकाल मे ट्रस्ट बोर्ड की संपूर्ण टीम, सभी संस्थाओं के पदाधिकारीगण, श्रावक समाज तथा सहयोगी अनुदानदातागण, पारिवारिक जन तथा सेवाभावी सभी कर्मचारियों से प्राप्त सहयोग के प्रति अहोभाव के साथ आभार व्यक्त किया।

 श्री विमल चिप्पड ने नवमनोनीत 

प्रबंधन्यासी श्री तनसुखलाल नाहर, 

मंत्री श्री प्रवीण बाबेल, 

सहमंत्री श्री चंद्रेश चिप्पड़, 

कोषाध्यक्ष श्री मंगलचंद डूंगरवाल 

को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई व नवनिर्वाचित टीम को बधाइयां संप्रेषित करते हुए स्वर्णिम कार्यकाल की मंगल कामनाएं व्यक्त की।

  नवनिर्वाचित प्रबंधन्यासी श्री तनसुखलाल नाहर ने सभी से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए नवीन योजनाओं को श्रावक समाज के सम्मुख प्रस्तुत करते हुए सदन में संपूर्ण टीम की घोषणा की जो इस प्रकार है- 

भवन व्यवस्थापक श्री नरेन्द्र भंडारी, श्री तरुण दुगड़, श्री संपतकुमार चोरड़िया, श्री राजेंद्र कातरेला, 

निर्माण प्रबंधक निवर्तमान मंत्री श्री गौतमचन्द धारीवाल, 

मीडिया प्रभारी श्री विनोद डागा, 

गुरु दर्शन यात्रा एवं आथित्य सत्कार प्रभारी श्री राजेन्द्र भंडारी, श्री दिलीप मुणोत।

 तत्पश्चात निवर्तमान टीम ने वर्तमान टीम को दायित्व हस्तांतरण किया। सभी संस्थाओं की ओर से ट्रस्ट बोर्ड की नवनिर्वाचित टीम एवं निवर्तमान टीम को तेरापंथ सभाध्यक्ष अध्यक्ष श्री अशोक खतंग ने शुभकामनाएँ व बधाइयाँ संप्रेषित की।

 इस अवसर पर जैन महासंघ के अध्यक्ष एवं साहूकारपेट विद्यालय के चैयरमैन श्री प्यारेलाल पितलिया, अमृतवाणी, लाड़नूं के अध्यक्ष श्री ललीत दुगड, आचार्य महाश्रमण विद्यालय माधावरम के चेयरमैन श्री देवराज आच्छा, मैनेजिंग ट्रस्टी श्री उगमराज सांड, तेरापंथ युवक परिषद, महिला मंडल, अणुव्रत समिति, तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म इत्यादि संस्थाओं के पदाधिकारीयों की महनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन एमजी बोहरा एवं आभार मंत्री प्रवीण बाबेल ने दिया।