निःशुल्क आँखों का जाँच शिविर में 130 व्यक्तियों की हुई जाँच


¤ पाली जैन संघ के सौजन्य से आयोजित हुआ शिविर

चेन्नई : पाली जैन संघ के सौजन्य से महावीर इन्टरनेशनल के तत्वावधान में आँखों का निःशुल्क इलाज व शल्य चिकित्सा शिविर तेरापंथ भवन साहूकारपेट, चेन्नई में रविवार को समायोजित हुआ। 

 नमस्कार महामंत्र से शुभारम्भ शिविर में अग्रवाल आई हॉस्पिटल की टीम द्वारा सुबह 9.00 बजे से अपनी सेवाएँ प्रदान की। इसमें करीब 130 लोगों की आँखों की जाँच हुई एवं 6 मोतीयाबिन्द का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए योग्य मरीजों को अस्पताल में भेजा गया। करीब 50 व्यक्तियों की निःशुल्क बीपी, शुगर की भी जाँच हुई। इस आयोजन को सफल बनाने में पाली जैन संघ के अध्यक्ष लाभचंद खारीवाल, मंत्री बसंत बरडिया, मनोहरलाल सांखला, चन्द्राबाई सांखला, उतमचंद कोठारी, निर्मलादेवी कोठारी, कैलाश गुलेछा, ज्ञानचंद सुराणा, जितेन्द्र कोठारी, अशोक भंसाली, अनील मेहता, दिनेश लोढा, तरूण खारीवाल, दिपेश खारीवाल, यश मेहता, विकास बाफणा, मिकुल खारीवाल आदि अनेक सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।