कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का हुआ आयोजन- तेयुप किलपॉक 


 45 व्यक्तियों ने ली ट्रेनिंग

किलपाॅक, चेन्नई : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के अंतर्गत सी पी एस एकेडमी फॉर लीडरशिप एंड एक्सीलेंस के तत्वावधान में मुनिश्री मोहजीतकुमारजी ठाणा 3 के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद्, किलपॉक द्वारा कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग की 7 दिवसीय कार्यशाला 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर को स्पीकिंग स्किल्स, वेलकम स्पीच, स्टेज प्रोटोकॉल, चीफ गेस्ट का स्वागत, टीम वर्क, लीडरशीप क्वालिटी जैसी कलाओं में निपुणता प्रदान करने हेतु आयोजित हुई।
 कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग जोनल ट्रेनर दिव्या जैन, जोनल ट्रेनर आकाश शाह और प्रोविजनल नेशनल ट्रेनर नूतन लोढ़ा कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग वर्कशॉप के ट्रेनर्स रहे। रविवार को कार्यशाला का दीक्षांत समारोह अभातेयुप राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रोहित कोठारी की अध्यक्षता में भव्य आगाज हुआ।
 मुनिश्री के नमस्कार महामंत्र समुच्चारण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विजय गीत का संगान तेयुप किलपॉक कार्यकारिणी सदस्यों ने किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप निवर्तमान अध्यक्ष एवं समारोह के मुख्य अतिथि श्री रमेश डागा ने किया।
तेयूप किलपॉक अध्यक्ष श्री राकेश डोसी ने सभी का स्वागत किया। इस सीपीएस कार्यशाला में 45 से अधिक संभागीयों ने रजिस्ट्रेशन किया और उनमें से 36 से अधिक संभागीयो ने विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी एवं सभी ने कार्यशाला के अनुभवों को साझा किया। 
 पावन पाथेय प्रदान करते हुए मुनिश्री मोहजीतकुमारजी ने कहा कि 'बोलने की कला के साथ-साथ लिखने की कला का भी अभ्यास आवश्यक है, जिससे दोनों कौशलों का समान रूप से विकास हो सके।' मुनि जयेशकुमारजी ने भी विचार व्यक्त किए। 
 सभी प्रतिभागियों को मेडल एव सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी रहे- निधि अशोक जैन, कीर्तिश्री सेठिया, काशिश जैन, हितेश बम्बोली, प्रीति धोका, सुयश सुराणा और अंकिता धोका।
 मुख्य अतिथि अभातेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष श्री रमेश डागा एवं विशिष्ट अतिथि युवा गौरव श्री विजय सुराणा, अभातेयुप सीपीएस एकेडमी राष्ट्रीय प्रभारी श्री दिनेश मरोठी, अभातेयुप पूर्वाध्यक्ष श्री गौतम डागा, अभातेयुप से युवावाहिनी - सत्कार राष्ट्रीय सहप्रभारी श्री संदीप मुथा, श्री कोमल डागा, श्री विकास कोठारी, श्री अरुण परमार, श्री संतोष सेठिया, तेयुप किलपॉक के अध्यक्ष श्री राकेश डोसी, मंत्री श्री सुनील सकलेचा, उपाध्यक्ष श्री सुयेश सुराणा, सहमंत्री श्री अभिषेक नाहर, किलपॉक परिषद कार्यकारिणी सदस्य, किलपॉक सभाध्यक्ष श्री अशोक परमार, किलपॉक महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती अनीता सुराणा, अखिल भारतीय महिला मंडल कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती माला कातरेला, अणुव्रत समिति उपाध्यक्ष स्वरूप चन्द दाँती एवं अनेक गण्यमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
इस कार्यशाला को सफल बनाने में सहमंत्री एवं संयोजक श्री श्रीमंत दुधोड़िया, संगठन मंत्री एवं संयोजक श्री गजेंद्र गादिया का सराहनीय श्रम रहा। आभार ज्ञापन तेयुप किलपॉक मंत्री श्री सुनील सकलेचा ने दिया।