तेरापंथ जैन विद्यालय, पट्टालम में दीवाली मेला का आयोजन

दिनांक 17.10.2025 : तेरापंथ जैन विद्यालय विद्यालय, पट्टालम चेन्नई के प्रांगण में दीवाली मेले का आयोजन किया गया। 

 कार्यक्रम का शुभारंभ ईश-वंदना से किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके लक्ष्मी पूजा की गई। मेले में विभिन्न तरीके जैसे चाट-पकौड़ी, आभूषण, कपड़े, हॉरर हाउस, गेम्स इत्यादि विभिन्न तरीके की दुकानें लगायी गयी। बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। अविभावकों का हुजूम उमड़ रहा था। टी. जे. वी पट्टालम के छात्र हर क्षेत्र में अपनी निपुणता दिखाने में सक्ष्म हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों में से मैनेजिंग ट्रस्टी इन्फ्रास्टक्चर-2 श्री विमल कुमार चिप्पड़, जनरल सेकेट्री श्री महावीरचंद गेलेडा, ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री विनोद कुमार धोका, कोषाध्यक्ष श्री विकास सेठिया, कॉरसपोंडेंट श्री संजय भंसाली, कन्वीनर श्री प्रवीण बाबेल व अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

लकी ड्रा जीतने वाले को इनाम दिया गया। सभी पदाधिकारियों व अविभावकों ने मेले का खूब आनंद उठाया।