अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

★ मुनि हिमांशुकुमार, साध्वी गवेषणाश्री के सान्निध्य के साथ

★ एलिफेंट गेट सी-2 पुलिस अधिकारियों के साथ मिल वाहन अनुशासन जागरूकता का हुआ आयोजन

★ वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए

 चेन्नई : अणुविभा के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, चेन्नई की आयोजना में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के प्रथम दिन अनुशासन दिवस के रूप में तीन जगह कार्यक्रम मनाया गया।

◆ तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट में मुनि हिमांशुकुमार के सान्निध्य में अनुशासन दिवस का आयोजन किया गया। प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए मुनि श्री ने कहा कि अनुशासित व्यक्ति जीवन विकास के पायदान पर गतिशील होता है। स्वअनुशासित व्यक्ति से उनके स्वयं के साथ परिवार, समाज, देश, विश्व भी अनुशासित होकर उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकता है। मुनि श्री हेमंतकुमार ने भी विचार व्यक्त किए। अध्यक्ष ललित आंचलिया ने स्वागत स्वर प्रस्तुत करते हुए आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

◆ माधावरम् तेरापंथ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में साध्वी गवेषणाश्री के सान्निध्य में मनाया गया। साध्वीश्री ने कहा कि अणुव्रत की सम्यग् साधना से व्यक्ति अनुशासित होता है। एक स्वस्थ गृहस्थी, स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्रीय का निर्माण कर सकता है। अणुविभा राष्ट्रीय उपाध्यक्षा माला कातरेला ने प्रगतिशील जीवन के लिए स्वच्छता, सम्मान, सहनशीलता, सेवा, स्वाध्याय, श्रम, साधना के संस्कारों का समावेश होने की बात कही। उपाध्यक्ष अरिहंत बोथरा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। श्री माणकचन्द रांका ने श्रावक की प्रथम प्रतिमा का विधिवत स्वीकरण कर प्रारम्भ किया। ट्रस्ट की ओर से प्रवीण सुराणा ने उनकी अनुमोदना की।

◆ राजस्थान पत्रिका के मीडिया पार्टनर में समायोजित उद्बोधन सप्ताह के तृतीय चरण में महानगर क्षेत्र के एलिफेंट गेट स्थित सी-2 पुलिस के साथ मिल कर वाहन चालकों में जागरूकता के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 सी-2 पुलिस चौकी के ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री रवि तथा उनके साथी पुलिसकर्मियों सहित चेन्नई महानगर के सहअधिकारी प्रतिनिधि श्री बालासुब्रमणि इत्यादि के सहयोग से दुपहिया वाहन चालकों को अनुशासन सहित सड़क पर वाहन चलाने और सुरक्षा नियमो की पालना करने का आह्वान किया। लगभग 50 बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को अणुव्रत संकल्प पत्र भरवाते हुए हेलमेट प्रदान किए गए और आगे से हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाने का कहा गया। 


अध्यक्ष श्री ललित आंचलिया, अणुविभा उपाध्यक्षा श्रीमती माला कातरेला, पुर्वाध्यक्ष श्री सम्पतराज चोरडिया, परामर्शक श्री गौतम सेठिया, श्री कमलेश नाहर ने अपने विचार व्यक्त किए। श्री विजयराज कटारिया ने पुलिसकर्मियों के साथ संवाद करते हुए अणुव्रत समिति चेन्नई की गतिविधियों से अवगत करवाया। कोषाध्यक्ष श्री पंकज चोपड़ा, सहमंत्री श्री अशोक छल्लानी का पूरा श्रम रहा। तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री अशोक खतंग के साथ अनेकों संघीय संस्थाओं के गणमान्य व्यक्तियो की सहभागिता से यह कार्यक्रम सफल रहा।