तेरापंथ जैन विद्यालय साहुकारपेट का 33वॉ वार्षिक खेल दिवस
चेन्नई : तेरापंथ जैन विद्यालय साहुकारपेट का 33वॉ वार्षिक खेल दिवस नेहरू स्टेडियम में मुख्य अतिथि श्रीमती प्रियंका देवानंद- राष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी द्वारा उद्घोषणा के साथ शुभारंभ हुआ।
मंगलाचरण के पश्चात प्रिंसिपल महोदया श्रीमती जेसिन्ता मर्सी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। स्कूल बैंड की सुंदर मार्च पास्ट की प्रस्तुति के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज एवं अध्यक्ष श्री गौतमचंद बोहरा द्वारा स्कूल ध्वज के झंडारोहण के साथ खेल प्रतियोगिताए प्रारंभ हुई। मुख्य अतिथि के कर कमलों से टार्च प्रज्वलित कर स्कूल खेल सचिव को हस्तांतरित की गयी। चारों ग्रुप के कप्तानों ने मैदान का चक्कर लगाते हुए अभिभावकों की उपस्थिति में प्रज्वलित मशाल को यथा स्थान स्थापित किया। विद्यार्थियों द्वारा अनेक खेल प्रतियोगिताएं बड़े ही रोमांचक ढंग से पूर्ण हुई। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि, पदाधिकारीयों एवं सदस्यों द्वारा प्रमाण पत्र, ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि का सम्मान सम्मानित पदाधिकारी द्वारा शाल एवं मोमेंटो द्वारा किया गया। अभिभावकों के लिए भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल दिवस के समापन समारोह में विशेष अतिथि श्री राजेंद्र हीरावत के कर कमलों द्वारा प्रतियोगिता में विजेता अभिभावको एवं अध्यापकों को सम्मानित किया गया।
आज के समारोह का मुख्य आकर्षण थे- एलकेजी से 12वीं तक के विद्यार्थी द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ व योग, पिरामिड और अन्य कार्यक्रम।
इस खेल दिवस में मेनेजिंग ट्रस्टी श्री मेघराज लुणावत, सहसचिव श्री डॉ कमलेश नाहर, कोषाध्यक्ष श्री गौतम समदड़िया, महासंवाददाता श्री महावीर गेलडा, स्कूल समिति संयोजक श्री महेंद्र आंचलिया, पट्टालम स्कूल महासंवाददाता श्री संजय भंसाली एवं स्कूल समिति संयोजक श्री प्रमोद गादिया, कुटुंम्बाकम प्रोजेक्ट संयोजक श्री देवराज आच्छा, कार्यसमिति सदस्य श्री गौतम धारीवाल, श्री विनोद डागा, श्री नवीन दरला, स्कूल समिति सदस्य श्री संदीप बंबोली एवं सदस्य श्री निर्मल छाजेड़ की उपस्थिति ने समारोह में चार चांद लगा दिए। अंत में प्राईमरी हेड श्रीमती अलका के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापकगणों, स्कूल के कर्मचारियों का महनीय सहयोग रहा।
Post a Comment
Post a Comment