भी के सहयोग, सहकार के साथ समाज को शिखर पर ले जायें : साध्वी डॉ गवेषणाश्री

◆ श्री अशोक खतंग बने तेरापंथ सभा, चेन्नई के अध्यक्ष

चेन्नई : श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा एक मातृत्व संस्था है। वह पुरे श्रावक समाज का प्रतिनिधित्व करती है। चेन्नई सभा विशिष्ट सभा के रूप में धर्मसंघ में प्रतिष्ठित है। उसके अध्यक्षीय पद पर आने बड़े गर्व के साथ जिम्मेदारी से भरा पुरा है। उपरोक्त विचार तेरापंथ सभा चेन्नई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अशोक खतंग के निर्वाचन के बाद दर्शन करने पर साध्वी डॉ गवेषणाश्री ने कहे।


साध्वीश्री ने आगे कहा कि आज सभा के वार्षिक अधिवेशन में श्री अशोकजी खतंग अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। अब इनका दायित्व है कि वे सम्पूर्ण श्रावक समाज को साथ लेकर अपनी कार्ययोजना बनाते हुए संघ और समाज के नवीन स्वर्णिम कार्ययोजना में योगभूत बने।

  इससे पूर्व तेरापंथ सभा, चेन्नई का 73वाँ वार्षिक अधिवेशन तेरापंथ सभा भवन, साहुकारपेट में सभाध्यक्ष श्री उगमराज सांड की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
  भगवान महावीर की मंगल स्तृति और नमस्कार महामंत्र स्मरण के साथ कार्यवाही प्रारम्भ हुई। अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। मंत्री श्री अशोक खतंग, कोषाध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार समदड़ीया, संगठन मंत्री श्री चन्द्रेश चिप्पड़ एवं अन्य विभागों के संयोजकों ने अपने कार्यों को सदन के सामने प्रस्तुत किया जिसे *ऊँ अर्हम्* की ध्वनी मत से पारित किया गया|
  आगामी दो वर्षीय 2024-2026 के अध्यक्ष पद की कार्यवाही के लिए सदन को चुनाव अधिकारी श्री मंगलचन्द डुंगरवाल को सदन सोपा गया। चुनाव अधिकारी ने अपने सहअधिकारी श्री शांतिचन्द भण्डारी के साथ आज के चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए नियमों की जानकारी सदन को प्रदान की और बताया कि श्री अशोक खतंग और श्री घीसूलाल बोहरा के उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र प्राप्त हुए है। दोनों उम्मीदवारों ने सदन के सामने अपने विचार प्रकट करते हुए संघ, संघपति और समाज के प्रति अपने श्रद्धा भाव के साथ सेवा करने की भावना प्रकट की।


निर्वाचन प्रक्रिया की सम्पन्नता के बाद चुनाव अधिकारी श्री मंगलचन्द डुंगरवाल ने मतों के आधार पर श्री अशोक खतंग को आगामी दो वर्षीय कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया।
  निवर्तमान अध्यक्ष श्री उगमराज सांड ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए कार्यभार प्रदान किया।


 पचपदरा (राज) निवासी, चेन्नई प्रवासी नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अशोक खतंग ने सर्व प्रथम परम् पूज्य आचार्य प्रवर व साधु साध्वीयों को सभक्ती वन्दना कर सम्पूर्ण श्रावक समाज का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि आपके विश्वास पर खरा उतरने की पुरी कोशिश करूंगा। श्री घीसूलाल बोहरा एवं अन्य सभी को साथ लेते हुए संघ और संघपति की सेवा करते हुए सभा को नवीन ऊचाइयों पर ले जाने का प्रयास करुंगा।
   इस अवसर पर अणुविभा की ओर से श्रीमती माला कातरेला, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती लता पारख, तेयुप अध्यक्ष दिलीप गेलड़ा, अणुव्रत समिति मंत्री श्री स्वरूप चन्द दाँती, आचार्य महाश्रमण तेरापंथ जैन विद्यालय एजुकेशनल ट्रस्ट के श्री तनसुखलाल नाहर, पुर्वाध्यक्ष सुरेशचन्द मुथा, टीपीएफ से डॉ कमलेश नाहर, डॉ सुरेश संकलेचा, श्रद्धा की प्रतिमूर्ति श्रीमती शांतिदेवी इत्यादि ने निर्वतमान टीम एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएँ सम्प्रेषित की।

कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए उपाध्यक्ष गजेन्द्र खांटेड़, मंत्री श्री अशोक खतंग, सहमंत्री श्री देवीलाल हिरण ने शुभकामनाओं के साथ निर्वाचन अधिकारी एवं उनकी टीम के साथ सभी के सहयोग, सहकार के लिए आभार ज्ञापन दिया।