मेरे राम आएंगे.. 

भक्ति पुष्पों की एक माला एवं अभिनय बद्धाजंली कार्यक्रम

● रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा की पृष्ठभूमि में 

● संस्कृति कल्चरल फाउंडेशन द्वारा

समर्पित भावांजलि

चेन्नई : अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में 19 जनवरी शुक्रवार को संस्कृति कल्चरल फाउंडेशन द्वारा भक्ति पुष्पों की एक माला एवं अभिनय- "मेरे राम आयेंगे" कार्यक्रम चेटपेट, चिन्मय हेरिटेज सेंटर में सायं 6 बजे प्रसाद वितरण एवं 7 बजे से भक्त्ति संध्या का शानदार भव्य भावांजलि समारोह आयोजित किया गया है। 

 समायोजित कार्यक्रम के चेयरमैन श्रेणिकराज नाहर एवं जयंतीलाल तलेसरा ने बताया कि इस भक्ति भरे कार्यक्रम में संस्कृतिक सदस्यों द्वारा भव्य गीत, भजन, अभिनय आदि के साथ प्रभु श्रीराम को श्रद्धा सुमन अर्पित किये जायेंगे। अध्यक्ष चंद्रमोहन दमानी एवं मंत्री प्रमोद गादिया ने इस होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम की तैयारी में श्री गिरी बागड़ी, विनोद कोठारी, के एल जैन, सुधीर कांकरिया के साथ अनेकों संस्कृतिक सदस्य पूरी तैयारी में लगें हुए हैं।