तेरापंथ महिला मण्डल, चेन्नई द्वारा एकलठाणा तप का आयोजन

◆ 604 श्रावक-श्राविकाओं ने किया तप

★ अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने भी निभाई तप सहभागिता

चेन्नई : परमाराध्य युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के दीक्षा कल्याण महोत्सव के उपलक्ष में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, चेन्नई के तत्वावधान में शासनश्री साध्वी शिवमाला ठाणा-4 एवं साध्वी लावण्यश्री ठाणा-3 के सान्निध्य और प्रेरणा से सामुहिक एकलठाणा के प्रत्याख्यान हुए।

पुरे भारत वर्ष में श्रंखलाबद्ध आयोजित एकलठाणा तप का सामुहिक आयोजन तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट में सानन्द संपन्न हुआ। इस तप में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, तेयुप, अणुव्रत समिति एवम सकल जैन समाज के 604 श्रावक श्राविकाएं संभागी बने।

 अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने अपनी टीम सदस्यों के साथ एकलठाणा तप कर सहभागिता निभाई।


 अध्यक्षा लता पारख ने स्वागत स्वर प्रस्तुत करते हुए सभी के तप की अनुमोदना की, मंत्री हेमलता नाहर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। तप अनुष्ठान संयोजिका वनीता गेलड़ा, अंजू आच्छा, पदाधिकारीगण, कार्यसमिति सदस्य का अनुष्ठान को सफल और सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग रहा।