बच्चे श्रमशील बनते हुए दूसरों के बने सहयोगी : शासनश्री साध्वी शिवमाला
◆ अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट 2023 तमिलनाडु राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं का आयोजन
चेन्नई : अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, चेन्नई की आयोजना में शासनश्री साध्वी शिवमालाजी ठाणा-4 के सानिध्य में तेरापंथ भवन, ट्रिप्लीकेन में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट 2023 राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन आयोजित हुआ।
प्रातःकाल साध्वीश्रीजी के नमस्कार महामंत्र समुच्चारण से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। इस प्रतियोगिताओं में स्कूल स्तर से जिला स्तर पर पहुंचे विजेता एवं जिला स्तर से राज्य स्तर पर पहुंचे विजेताओं का राज्य स्तर के प्रतिभागियों के रूप में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चित्रकला, कविता लेखन, निबंध लेखन, एकल गायन, समूह गायन एवं भाषण प्रतियोगिताएं कक्षा 5 से 8 एवं 9 से 12 इन दो समूहों के विद्यार्थियों के लिए रखी गई।
अणुव्रत समिति के सदस्यों द्वारा मंगलाचरण हुआ, तत्पश्चात समिति अध्यक्ष श्री ललित आँचलिया ने आगंतुकों का स्वागत किया और आगे के कार्यक्रमो की जानकारी दी।
● बच्चे ही बनते भविष्य में गांधी, शास्त्री, महावीर, बुद्ध
शासनश्री साध्वी शिवमालाजी ने विशेष प्रेरणा देते हुए कहा कि फरमाया बच्चों का जीवन बड़ा कोमल होता है, हदय बहुत ही सरल होता है। आज आप बच्चे हो, पर आप बच्चों से ही महात्मा गांधी, लालबहादुर शास्त्री, महावीर, बुद्ध भी बनें है। बच्चे ज्ञानवान बने, ज्ञानार्जन करें, स्वयं का विकास करें, सही दिशा का चयन करें। आपका जीवन श्रमशील होना चाहिए, दुसरो के लिए सदैव सहयोगी होना। बच्चों का इमानदारी भरा जीवन हो, उसमें प्रमाणिकता, नैतिकता बहुत जरूरी है, नशा जीवन को नाश करता है, बच्चों को नशा मुक्त जीवन जीना चाहिए। समय-समय पर अणुव्रत समिति द्वारा अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित होते हैं, अणुव्रत समिति द्वारा नशा मुक्त कैसे बनें, हम इस तरह के कार्यक्रम का समायोजन समिति करती हैं। बच्चों का जीवन सत्यम, शिवम, सुंदरम होता है। आपको ऊँची उड़ान भरनी है, जीवन में कुछ बनना है, मोबाइल तक ही सीमित नहीं रहना है- इस तरह के प्रेरणास्रोत वक्तव्य से साध्वीश्रीजी ने बच्चों को प्रेरित किया।
● साध्वी श्री अमितरेखाजी ने फरमाया कि हमें अपने जीवन को देखना है, समझना है, वो सही दिशा की और बढ रहा है क्या? समय का सदुपयोग बहुत जरूरी है हमारे जीवन में।
● साध्वी श्री अर्हमरेखाजी ने प्रेक्षाध्यान के प्रयोग करवाएं और फरमाया कि मेडीटेशन भी हमारे जीवन में बहुत जरूरी है, एकाग्रता से ही हम सोचने की शक्ति का विकास कर सकते हैं।
● विशिष्ट अतिथि अणुविभा उपाध्यक्ष श्रीमती माला कात्रेला ने तमिल भाषा में बच्चों को प्रेरणा देते हुए अणुव्रत के नियमों को अपनाने का आह्वान किया।
● इनकी रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में मुख्य अतिथि के रूप में अणुविभा उपाध्यक्ष श्रीमती माला कातरेला, अतिथि तेरापंथ सभाध्यक्ष श्री उगमराज सांड, अतिथि ट्रिप्लीकेन ट्रस्ट बोर्ड प्रबंधन्यासी श्री सुरेश संचेती, कार्यक्रम के प्रायोजक श्रीमान विजयराज भरत कटारिया परिवार, अणुविभा परामर्शक श्री गौतम सेठिया, चेन्नई अणुव्रत समिति परामर्शक श्री संपतराज चोरड़िया, तेयुप अध्यक्ष श्री दिलीप गेलडा, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती लता पारख, अणुव्रत समिति पूर्वाध्यक्ष श्री सुरेश बोहरा, श्रीमती शांति दुधोड़िया की उपस्थिति रही। प्रतियोगिताओं के निर्णायकगण श्री गौतम बाफना, श्री कमलेश नाहर, श्री राजेश मरलेचा, श्रीमती डिंपल मुथा, श्री नवीन बोहरा की उपस्थिति में कार्यक्रम का आगाज हुआ। बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनमोह लिया। इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय विजेता रहे विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनने का मौका प्राप्त होगा।
● राज्य के आठ जिलों के बच्चों ने लिया भाग
चेन्नई, मदुरई, तेनकासी, चैंगलपेट, विल्लीपुरम, कल्लकुरीची, तिरुवल्लुर एवं रानीपेट आदि लगभग आठ जिलों से बच्चे प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए।
विजेता बच्चों को अणुव्रत समिति चेन्नई द्वारा पुरस्कृत किया गया। अणुव्रत समिति चेन्नई द्वारा अतिथियों का एवं निर्णायकों का सम्मान किया गया।
● इनका रहा सहयोग
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अणुव्रत समिति मंत्री स्वरूप चन्द दाँती, सहमंत्री अशोक छल्लाणी, श्रीमती उषा आँचलिया, श्री दीपक कातरेला, श्री राजेश लुंकड़, श्री अशोक लुंकड़, श्री स्नेहदीप बांठीया एवं अन्य अणुव्रत समिति एवं ट्रस्ट बोर्ड सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ। अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट 2023 के तमिलनाडु राज्यप्रभारी श्री कुशल बांठिया ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैक्ट 2023 की साउथ जोन प्रभारी श्रीमती सुभद्रा लुणावत द्वारा किया गया। पधारे सभी अभिभावकगण, प्रशिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।
Post a Comment
Post a Comment