तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम फाउंडेशन दिवस का आयोजन


★ टीपीएफ चेन्नई द्वारा मेगा मेडिकल कैंप में 80 से ज्यादा लोगों की, की गई जाँच

चेन्नई : आचार्य श्री महाश्रमण तेरापंथ जैन पब्लिक स्कूल माधावरम में विदुषी साध्वी लावण्याश्रीजी ठाणा 3 के सानिध्य में प्रातःकालीन टीपीएफ चेन्नई द्वारा तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम फाउंडेशन डे मनाया गया।

Click 👆 here

अध्यक्ष प्रसन्न बोथरा ने सभी का स्वागत किया। ए एम के सी के चेयरमैन डॉ दिनेश धोका ने टीपीएफ एवं उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। 

साध्वीश्रीजी ने अपने मंगल उद्बोधन में फरमाया कि तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम हमारे समाज के बुद्धिजीवी श्रावक श्राविकाओं की संस्था है। पुरुषों और महिलाओं में गत दशक में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है। इन सभी की क्षमता व शक्तियों का नियोजन तेरापंथ धर्म संघ की प्रभावना में लगना और इनका जैन धर्म की आध्यात्मिक गतिविधियों में सम्मिलित होना बहुत ही सात्विक हर्ष का विषय है। 

साध्वीश्रीजी ने आगे फरमाया कि प्रज्ञा पुरुष आचार्य श्री महाप्रज्ञजी के 104वें जन्मदिवस समारोह “प्रज्ञा दिवस” के संग तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के फाउंडेशन डे का भी समारोह होना एक बहुत ही अच्छा संयोग है।

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के फाउंडेशन दिवस के उपलक्ष मे मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन टीपीएफ चेन्नई द्वारा किया गया। डॉ कमलेश नाहर, डॉ सुरेश सकलेचा, डॉ सुनील आच्छा, डॉ सुभाष जैन, डाॅ मधु सकलेचा, डॉ लीला बाठिया, डॉ विग्नेश भंसाली, डॉ संतोष नाहर, डॉ विजय जैन, नेत्र जांच के लिए अमृत हॉस्पिटल टीम ने अपनी सेवाएं दी। कैम्प समाप्ति पर इन सभी का सम्मान साध्वीश्रीजी के सानिध्य में किया गया। शिविर में निम्न सुविधाएं उपलब्ध थी : -

> Head and Neck Cancer Screening

> Diabetes and BP Consultation

> Bone Density Check up

> Eye Check up

> Dental Check up

> General Check up and Advisory

लगभग 80 से ज्यादा व्यक्तियों की जांच हुई और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श मिला। कार्यक्रम के आयोजन में कोषाध्यक्ष अखिल कोचर, श्री अनिल लुणावत, श्री श्रेणिक गादीया आदि का सहयोग रहा।

कार्यक्रम में स्थानीय संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी गण एवं समाज के विशिष्ट एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ अच्छी संख्या में श्रावक समाज की उपस्थिति थी।

कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मंत्री श्री सुधीर आंचलिया ने किया।

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647