जरूरत है महावीर को मानने वालों की : साध्वी डॉ. मंगलप्रज्ञा
★ भगवान महावीर का 2622वॉ जन्म कल्याणक भव्य रूप में मनाया गया
हैदराबाद 04.04.2023 : श्री जैन सेवा संघ, हैदराबाद के तत्वावधान में भगवान महावीर का 2622वां जन्म कल्याणक महोत्सव का भव्य आयोजन हैदराबाद के प्रसिद्ध प्रदर्शनी मैदान में मनाया गया। जैन समाज के सामूहिक महत्वपूर्ण आयोजन में युगप्रधान शांतिदूत श्री महाश्रमणजी की शिष्या, प्रबुद्ध प्रवचनकार साध्वीश्री डा. मंगलप्रज्ञाजी का पावन सानिध्य रहा।
जैन समाज की विशाल परिषद् को संबोधित करते हुए साध्वीश्रीजी ने कहा कि भगवान महावीर की जन्म जयंती मनाने का अर्थ है- संयम, मैत्री, अहिंसा और समता का जन्मदिन मनाना। भगवान महावीर मात्र व्यक्ति नहीं एक महाशक्ति, प्रेरणा और एक उज्वल संस्कृति है। जैन समाज को ही नहीं संपूर्ण मानव जाति को भगवान महावीर ने पौरुष और पराक्रम से जीने का आह्वान किया। वे सदैव दृढ़ पराक्रम का आलंबन लेकर साधना के मार्ग पर अग्रसर होते रहे। आज जैन समाज को जागने की अपेक्षा है। पराक्रम को अपनाने की अपेक्षा है। भोगवादी संस्कृति के गिरफ्त में न आए, इस ओर जैन समुदाय ध्यान दें। अफसोस की बात है जैन अपने स्वच्छ, शिष्ट परंपरा को भूलकर महावीर मार्ग से भटक रहा है। जरूरत है हम महावीर को मात्र न माने, महावीर की माने। महावीर के नारे लगाने, गीत गाने की बजाय उनके द्वारा प्रदत्त मार्ग पर चलें, प्रदत्त जीवन सूत्रों को जिएं।
साध्वीश्री में आगे कहा - महावीर की जय बोलना सरल है, महावीर की मानना बहुत कठिन है। साध्वीश्री ने अपनी समण श्रेणी में की गई विदेश यात्राओं के अनुभव को साझा करते हुए कहा महावीर दर्शन के प्रति लोगों में आस्था धनीभूत बने। महावीर का शासन सर्वोदय का शासन है। महावीर को फोटो में नहीं जीवन में उतारें। उनके द्वारा संप्रेषित अहिंसा का पैगाम मात्र शाब्दिक न रहे, जीवन में उतारने का प्रयास होना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेलंगाना के राज्यमंत्री श्री तलेसानी श्रीनिवास यादवजी ने साध्वी श्री के दर्शन किए एवम संक्षिप्त वार्ता की। कार्यक्रम से पूर्व मूर्तिपूजक संप्रदाय के आचार्य अभयसेन सूरीजी और उनके शिष्य के साथ आध्यात्मिक मिलन हुआ। उनके साथ वार्ता से अनुभव हुआ कि तेरापंथ धर्मसंघ के प्रति उनके मन में अत्यंत प्रमोद भाव थे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में तेरापंथ महिला मंडल की बहनों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ प्रोफेसनल फोरम के सदस्य, किशोर मंडल आदि संस्थाओं की कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति रही। श्री जैन सेवा संघ के पदाधिकारी एवम् श्रावक परिवार ने साध्वीवृंद और श्रावक समाज के प्रति आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में अच्छी संख्या में श्रावक श्राविकाए उपस्थित थी।
समाचार साभार : मीनाक्षी जैन
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment