जैन समाज की साध्वी समुदायों के साथ सामुहिक महावीर जयंती का आयोजन


★ हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री के साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति

◆ साध्वी अणिमाश्रीजी ने महावीर के सिद्धांतों को बताया कालजयी 

■ साध्वी रत्नप्रभाजी ने महावीर के बताये आदर्शों से जीवन को चमकदार बनाने की दी प्रेरणा

फरीदाबाद 04.04.2023 : युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की प्रबुद्ध शिष्या साध्वीश्री अणिमाश्रीजी एवं मूर्तिपूजक समाज से साध्वीश्री चन्दनबालाजी के सान्निध्य मे श्री आत्मानन्द जैन सभा, श्री जैन स्थानकवासी सभा एवं जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के संयुक्त तत्वावधान मे आत्मबल्लभ जैन भवन में महावीर जयंती का भव्य कार्यक्रम जैन समाज की विशाल उपस्थिती मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम मे हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा,  बड्खल विधानसभा क्षेत्र से विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा, पूर्व राजनैतिक सचिव, मुख्यमंत्री- हरियाणा श्री अजयजी गौड़ एवं सम्पूर्ण जैन समाज के विशिष्ट महानुभावों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिती रही।

साध्वी श्री अणिमाश्रीजी ने कहा- महावीर अतीत का गौरव है, वर्तमान की जरूरत है और भविष्य का उजाला है। महावीर के सिद्धान्त अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत कालजयी है। महावीर ने स्वयं को तपाया, खपाया, साधा। साधना की आंच मे निखरे तब सिद्धि ने उनका वरन किया। सत्य सिद्धि, साधना से ही प्राप्त हो सकती है। वर्तमान की महत्ती आवश्यकता है की हम महावीर को केवल सुने ही नहीं, पूजे ही नहीं, भजे ही नहीं, बल्कि उनके जीवन के यथार्थ को स्वयं की जीवन शैली के ढांचे मे ढालने का प्रयत्न करें। उनकी करुणा, मातृभक्ति, भ्रातृ-सम्मान को अपने जीवन मे उतारकर भगवान महावीर की जन्म जयंती मनाएँ।

साध्वी श्री धर्मरतनाजी महाराजसा ने कहा भगवान महावीर के जीवन से हम अनुशाशन का पाठ पढ़ें। भगवान महावीर के जीवन रूपी हार से समता, विनम्रता, सरलता, शालीनता, सहजता के मोती लेकर अपने जीवन को आबदार व चमकदार बनाएँ।

साध्वीश्री कर्णिकाश्रीजी, साध्वीश्री डॉ सुधाप्रभाजी, साध्वीश्री समत्वयशाजी एवं साध्वीश्री मैत्रीप्रभाजी ने “जय जय वीर प्रभु, जय महावीर प्रभु....” गीत का सुंदर संगान किया।

श्री आत्मवल्लभ जैन सभा के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन, हरियाणा सरकार के मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, श्री जैन स्थानकवासी सभा- सेक्टर 7 के अध्यक्ष श्री रवीद्र जैन, जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री गुलाबचंद बैद ने अपने श्रद्धासिक्त उद्गार व्यक्त किए।

तेरापंथ महिला मण्डल की बहिनों ने बच्चों के साथ दृश्य-श्रव्य प्रस्तुति दी। ज्ञानशाला के बच्चों ने नाटिका प्रस्तुत की। श्रीमती नीलम जैन ने भाव अभिव्यक्त किए। सभी मण्डल की बहनों ने अलग-अलग स्वर लहरी प्रस्तुति दी। कलाकार सारिका जैन ने अपनी प्रस्तुति के द्वारा सबका मन मोह लिया। श्री अनिल जैन ने भजन, अभिराज जैन ने कविता के माध्यम से अभिव्यक्ति की। रियान जैन ने विचार एवं ललिता जैन ने नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री आत्मवल्लभ जैन सभा के मंत्री श्री विनीत जैन ने किया।

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647