अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर जैन अभियान


★ महाराष्ट्र राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

◆ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार के चेयरमैन श्री इकबाल सिंहजी लालपुरा की विशेष उपस्थित

पुणे : अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ के द्वारा पुणे में आत्मनिर्भर जैन सभा का भव्य आयोजन रविवार को किया गया। 

If You r Interested in Buying Call Me 9444647600

उद्घाटक एवं मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार के चेयरमैन श्री इकबाल सिंहजी लालपुरा उपस्थित थे। मुख्य मार्गदर्शक के रुप में जैन अल्पसंख्यक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललितजी गांधी ने मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर राज्यभर से आए हुए कार्यकर्ताओं के लिए "राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर" का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललितजी गांधी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री संदीप भंडारी एवं महाराष्ट्र सरकार की ओर से संजयजी पाटिल ने जैन समाज को कैसे शासकीय योजनाओं से लाभ उठाया जायें, पर अपने गहन विचार व्यक्त किए। जिसमें 150 से अधिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विजयकांतजी कोठारी, आंचलजी जैन, अभयजी छाजेड़, राजेंद्रजी बांठिया, एस.के जैन, राजेशजी सांखला, प्रवीणजी चोरबेले, बालासाहेब ओसवाल आदि उपस्थित थे।


समाचार साभार : राजेश रांका

    संयोजक गुजरात राज्य

ऑल इंडिया जैन माइनोरिटी फेडरेशन


You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647