सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा में की अनेकों महत्वपूर्ण घोषणाएँ

★ राजस्थान में 19 नए जिले और तीन संभाग बनाने की बड़ी घोषणा

◆ उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर का किया जाएगा विकास

जयपुर 17.03.2023 : राजस्थान विधानसभा सत्र में बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने जैसे ही राजस्थान में 3 नए संभाग और 19 जिले बनाने की घोषणा की, सदन में सदस्यों ने मेज थपथपा कर हर्ष व्यक्त किया। पिछले कई वर्षों से अनेकों क्षेत्रों की मांग को ध्यान में रख कर मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की।

मुख्यमंत्री की इस घोषणा से घोषित क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। क्षेत्रवासियों ने अपनी मांग को विधानसभा तक पहुचाने में सहयोगी बने विधायक, स्थानीय जन प्रतिनिधि, मीडिया वालों को भी साधुवाद दिया। 19 नये बनने वाले जिलों को मिलाकर अब राजस्थान में 50 जिले बन जायेंगे और 3 नए संभागों को मिला अब 10 संभाग बन जायेंगे।

अन्य घोषणाएं

उसके अलावा भी मुख्यमंत्री ने हरीश चौधरी की मांग, 250 की आबादी वाले गांवों को सड़कों से जोड़ने का ऐलान किया, तो सतीश पूनिया के विधानसभा क्षेत्र आमेर समेत कई जगह कॉलेजों की घोषणा की। 500 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने का फैसला हुआ, तो पुजारियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी की घोषणा भी हुई। मदरसा पैराटीचर्स के पद भरे जाएंगे।


◆ प्रदेश में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसका वितरण रक्षाबंधन से शुरु होगा। पहले चरण में चिरंजीवी परिवारों की 10वीं 12वीं छात्राओं को, विधवा महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
◆ कर्मचारियों को बड़ी सौगात- 
मार्च 2023 से कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही समस्त पेंशन परिलाभों की घोषणा होगी।
◆ चिरंजीवी योजना के तहत 30 मार्च से ही प्रदेश में 25 लाख तक मुफ्त ईलाज की योजना शुरू होगी।
◆ राजस्थान के प्रत्येक विधानसभा में 40 हैंडपम्प और 40 ट्यूबवेल की घोषणा।
◆ प्रदेश की पंजीकृत गौशालाओं में ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे।
◆ मदरसा अनुदेशक के 6 हजार 843 पद भरे जाएंगे।
500 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किए जाएंगे।
★ उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर का विकास किया जाएगा। इसके लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान किया गया।
◆ राजस्थान में दो लाख परिवार घरेलू बिजली कनेक्शन से वंचित रह गए, अगले दो वर्षों में एक लाख करोड़ की लागत से कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।
◆ राज्य में नवगठित 44 नगरपालिकाओं के मास्टर प्लान बनाए जाएंगे।
◆ प्रदेश के उन गांवों को भी सड़कों से जोड़ा जाएगा जहां की आबादी सिर्फ 250 ही है, इससे पहले ये प्रावधान 500 की आबादी वाले गांवों के लिए ही था।
◆ जयपुर हैरिटेज की जीर्ण शीर्ण सीवरेज लाइनों को ठीक कराया जाएगा।
◆ राजस्थान ड्रग फॉम्यूस्यूटिकल को सरकारी कम्पनी बनाने की घोषणा।
◆ संभाग स्तर पर खेल प्रबंधक, जिला स्तर पर सहायक खेल प्रबंधक के पद सृजित किए जायेंगे।

घोषित 19 नए जिलों की सूची

अनूपगढ़, श्रीगंगानगर

बालोतरा

ब्यावर

डीग भरतपुर

डीडवाना कुचामन

दूदू जयपुर

गंगापुर सिटी 

सवाईमाधोपुर

जयपुर उत्तर, जयपुर

जयपुर दक्षिण, जयपुर

जोधपुर पूर्व

जोधपुर पश्चिम

केकड़ी, अजमेर

कोटपूतली बहरोड़

खेरतल

नीम का थाना, सीकर

फलौदी

सलम्बूर उदयपुर

सांचोर, जालोर

शाहपुरा, भीलवाड़ा


घोषित नए संभाग

बांसवाड़ा

पाली

सीकर



You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647