साध्वीश्री डॉ मंगलप्रज्ञा ने किया का हैदराबाद नगर प्रवेश


★ स्वागत हेतु उत्साहित हुआ श्रावक समाज

◆ अध्यात्म का सूर्य उदित होता रहे : साध्वी डॉ मंगलप्रज्ञा

हैदराबाद 08.03.2023 ; साध्वीश्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी ने अपनी सहवर्तिनी साध्वी सुदर्शनप्रभाजी, साध्वी सिद्धियशाजी, साध्वी डॉ राजुलप्रभाजी, साध्वी डॉ चैतन्यप्रभाजी एवं साध्वी डॉ शौर्यप्रभाजी के साथ हैदराबाद शहर प्रवेश किया। नगर सीमा पर तेरापंथ समाज की समस्त संस्थाओं ने साध्वीश्री का भव्य स्वागत किया एवं सफल चातुर्मास प्रवास की आध्यात्मिक शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर साध्वीश्री डॉ मंगलप्रज्ञाजी ने कहा- जिनशासन और भैक्षव शासन हमारी साधना का प्रवर आधार है। तेरापंथ संघ की एकाचार्य, परम्परा हमारे विकास का प्रमुख हेतु है। आज गुरु आज्ञानुसार हमारा हैदराबाद आगमन हुआ है। हमें अपनी शक्ति का यथा सामर्थ्य नियोजन कर अपना आध्यात्मिक उत्थान करना है। सबके जीवन में अध्यात्म का सूर्य उदित होता रहे, ऐसा प्रयास करना है। ज्ञान, दर्शन, चारित्र और तप की मंदाकिनी में अभिस्नात होना है। जागरण का दीप हर घर में जले, नए संकल्प के साथ हर मानस निरन्तर प्रस्थान करे, यह हमारी भावना है मंगलकामना। तेरापथ शासन की गरिमा को हम और अधिक ऊचाइयाँ प्रदान करें, नई सोच के साथ, नया अभियान चलाना है।

 साध्वीश्रीजी ने कहा हैदराबाद श्रावक- समाज आज पूर्ण उत्साह के साथ हमारी अगवानी करने आया है, यह उत्साह निरन्तर प्रवर्धमान रहे। साध्वी वृन्द ने "महाश्रमण महाकृपा से पावस होगा मंगलकारी" गीत का संगान किया।

तेरापंथ सभा अध्यक्ष बाबूलाल बैद एवं तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा अनिता गिरिया में स्वागत स्वर प्रस्तुत किए। पुलिस अधिक्षक एवं मार्गवर्ती तेलांगना प्रवासियों ने अपने हृदयभावों के साथ संत-समागम के भव्य दृश्य को निहारा अपनी जिज्ञासा व्यक्त की और समाधान भी पाया।

साध्वीश्रीजी ने सांघी नगर स्थित श्री गिरीश सांघी के निवास स्थान से प्रस्थान कर, हैदराबाद शहर के लिए भव्य जुलूस के साथ प्रस्थान किया, और तोरूर के एलामा फंक्शन हॉल में प्रवास किया।

पूर्व विधायक रहे गिरीश सांघी के साथ साध्वीश्रीजी की विभिन्न विषयों पर वार्ता हुई। उन्होंने साध्वीश्री के आगामी चातुर्मास के प्रति मंगलकामना की। इस अवसर पर, तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, तेरापंथ प्रोफेशनल फॉरम आदि संस्थाओं की विशेष उपस्थिति रही।


You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647