आत्मस्थ व्यक्ति रहता आनन्दित - मुमुक्षु अंकिता श्रीश्रीमाल

 दीक्षार्थी अभिनंदन समारोह

चेन्नई 16.03.2023 : श्री सिवांची मद्रास जैन संघ, चेन्नई द्वारा पादरु निवासी मदूरै प्रवासी दीक्षार्थी मुमुक्षु अंकिता कुमारी श्रीश्रीमाल सुपुत्री श्रीमती जयबाला- श्री ललितकुमारजी श्रीश्रीमाल का अभिनंदन समारोह ता: 16.03.2023 गुरुवार को दोपहर श्री सिवांची जैन भवन में आयोजित हुआ।

नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। श्री नेमीचंद देशरला ने मंगलाचरण गीत प्रस्तुत किया। श्री सिवाणची मद्रास जैन संघ अध्यक्ष श्री जयंतीलाल बागरेचा ने स्वागत स्वर में मुमुक्षु के प्रति मंगलकामना सम्प्रेषित करते हुए बताया कि परम पूज्य आचार्य भगवंत खरतरगच्छाधिपति श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वरजी म.सा के पावन निश्रा मे एवं परम पूज्य साध्वी श्री सूर्यप्रभाश्रीजी एवं साध्वी पूर्णप्रभाश्रीजी (भागु म. सा.) के सान्निध्य में आगामी 11 मई 2023 को शुभ वेला में गुंटूर (आंध्रप्रदेश) में मुमुक्षु दीक्षा ग्रहण करेंगी, संयम मार्ग का स्वीकरण करेंगी।

मुमुक्षु बहन अंकिता श्रीश्रीमाल ने कहा कि संसार के भव सागर से पार पाने के लिए जरुरी है संयम मार्ग को अपनाना। संयमपूर्वक जीवन यापन करने वाला अनेकों प्रकार की कठिनाईयों में भी आत्मस्थ बन आनन्दित रह सकता है। मुमुक्षु ने अपने संयम मार्ग में सहायक बनने के लिए माता-पिता, परिजनों के प्रति कृतज्ञता के भाव प्रकट करते हुए सभी से ज्ञात-अज्ञात भूलों के लिए क्षमायाचना की। 

मुमुक्षु ने जनमेदनी को विशेष पाथेय देते हुए कहा कि जीवन में भौतिकता की चकाचौंध में रहकर भी आध्यात्मिकता के पृष्ठ को नहीं छोड़े। छोटे छोटे संकल्पों से संकल्पित हो अन्तरमुखी बने।

श्री नेमीचंद कटारिया, श्री चंदनमल श्रीश्रीमाल, श्री बाबूलाल छाजेड एवं श्री सिवांची युवा मंडल के मंत्री श्री अनिल जीरावला ने भी अपनी भाव्यावक्ती में मुमुक्षु के भावी आध्यात्मिक जीवन के प्रति मंगलकामना की। महिला मण्डल बहनों ने तिलक लगाकर एवं श्री सिवांची मद्रास जैन संघ की ओर से प्रतिक चिन्ह देकर मुमुक्षु बहन का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संघ के मंत्री श्री अशोक खतंग ने किया।

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647