मारवाड़ी युवा मंच प्रांतीय इकाई की मीटिंग का आयोजन

★ चेन्नई मेट्रो शाखा को विशिष्ट शाखा,

◆ वुमेन्स विंग को विशेष सेवा कार्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से हुई सम्मानित


चेन्नई : मारवाड़ी युवा मंच तमिलनाडु एवं पुदुच्चेरी की प्रांतीय इकाई की मीटिंग का आयोजन 19.03.2023, रविवार को होटेल कैलाश पर्वत में हुआ।

मीटिंग में सभी शाखाओं एवं प्रांत के कार्यों पर चर्चा हुई और ओमजी पाटनी के मार्गदर्शन में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 25 मार्च तक अगले दो वर्षीय 2023-25 कार्यकाल के लिए प्रांतीय कमिटी के चुनाव कराने एवं नयी कार्यकारिणी का गठन करने का जिम्मा अध्यक्ष नीरज जैन को दिया गया।

मेजबान चेन्नई मेट्रो शाखा के अध्यक्ष अमित जैन ने प्रांतीय अध्यक्ष नीरज जैन, प्रांतीय उपाध्यक्ष संदीप जैन, प्रांतीय महामंत्री राजेश सुराणा, जोन 5 के पूर्व उपाध्यक्ष मंच के वरिष्ठ ओमजी पाटनी, पुदुच्चेरी शाखा अध्यक्ष अंकुर जैन, वुमेन्स विंग अध्यक्षा निर्मला छल्लानी का तिलक, शाल, माला से स्वागत किया। चेन्नई मेट्रो के सचिव प्रवीण मुनोत ने 2 साल में मंच द्वारा सेवा कार्य का विवरण दिया।

■ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

प्रांतीय अध्यक्ष नीरज जैन ने चेन्नई मेट्रो शाखा को विशिष्ट शाखा एवं वुमेन्स विंग को विशेष सेवा कार्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया।

ओमजी पाटनी ने मारवाड़ी युवा मंच के इतिहास से अवगत कराते हुए बताया की आज भारत वर्ष में 700 से अधिक शाखाओं में 40 हजार से अधिक युवा सेवा कार्य को अंजाम दे रहे है। जिसमें ब्लड डोनेशन, अमृत धारा, शिक्षा, जीव दया मुख्य है।

प्रांतीय सचिव राजेश सुराणा ने सभी युवा सदस्यों से ब्लड डोनेशन देने एवं अपने साथी युवाओं को प्रेरित कर इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया।


■ सेवा सहयोगियों का सम्मान

चेन्नई मेट्रो द्वारा दो वर्षों में जीवदया में विशेष योगदान के लिए पारसमलजी रंजित मेहता एवं वेल्लोर में ब्लड की व्यवस्था करने हेतु नवीन घोड़ा का मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया।

श्रीमती सरिता राजेश सुराणा ने गीतों के तर्ज पर गेम आयोजित कर सभी का मनोरंजन किया। इस आयोजन को सफल बनाने में यशवंत जैन, सरवन राठी, महिपाल कोठारी का विशेष सहयोग रहा।

समाचार साभार : राजेश सुराणा


You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647