आधार कार्ड को लेकर सरकार का बड़ा फैसला
★ लाखों-लाखों लोगों को होगा फायदा
नई दिल्ली - प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो, दिल्ली के अनुसार- आधार कार्ड धारक के लिए आधार कार्ड बनाने की तारीख से प्रत्येक 10 साल पूरे होने पर अपने सहायक दस्तावेजों को कम से कम एक बार अपटेड करवाना जरूरी है। सामान्य तया इसके लिए आधार कार्ड धारक को अपडेट के लिए फिस चुकानी होती है। लेकिन पीआईबी भारत ने अपने बयान में कहा गया है कि अभी यह सेवा आधार पोर्टल पर मुफ्त है और आधार केंद्रों (पोस्ट ऑफिस, बैंक इत्यादि) पर पहले की तरह 50 रुपये का शुल्क देना जारी रहेगा।
अपने आधार को अपडेट करने के लिए 👇 नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें -
https://myaadhaar.uidai.gov.in/
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (आधार कार्ड) ने अगले तीन महीने यानि 14 जून 2023 तक ऑनलाइन मुफ्त में आधार दस्तावेज को अपडेट करने की सुविधा दी है। आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। इससे पहले लोगों को आधार पोर्टल पर अपने दस्तावेज़ों को अपडेट करने के लिए 25 रुपये का भुगतान करना पड़ता था।
यूआईडीएआई ने की अपील:
यूआईडीएआई ने लोगों से अपील की है कि वे आधार कार्ड की अधिकारिक वेव साईट- माय आधार पोर्टल पर जाकर कोई भी मुफ्त में दस्तावेजों को अपडेट कर सकता है।
पीआईबी भारत द्वारा जारी अधिसूचना को पढ़ने के लिए क्लिक करें 👇
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1907270
दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए किसी किस्म की फीस का भुगतान नहीं करना होगा। हालांकि आधार केंद्रों पर जाकर डॉक्यूमेंट अपडेट करने पर 50 रुपये बतौर फीस चुकाने होंगे।
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment