सरगम- सुरो का महासंग्राम के चतुर्थ चरण का हुआ आयोजन
★ प्रथम क्वार्टर फाइनल में 12 युगल प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी कला
◆ 7 प्रतियोगियों का सेमीफाइनल के लिए हुआ चयन
■ तमिलनाडु सरकार मंत्री शेखर बाबू ने पहुंच कर सभी को दी शुभकामनाएं
चेन्नई 26.02.2023 : अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् का आयाम सरगम- सुरो का महासंग्राम के चौथे चरण का प्रथम क्वार्टर फाइनल तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई के तत्वावधान में 26.02.2023 रविवार को राजा अन्नामलाई मंडरम, पेरिस, चेन्नई में आयोजित किया गया। दक्षिण के पांच राज्यों से आये हुए गायक कलाकारों की शानदार संगीतमय गीतों की प्रस्तुति के साथ यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में तमिलनाडु सरकार में मंत्री शेखर बाबू ने पहुंच कर सभी को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम की शुरुआत सरगम, तेयुप चेन्नई संयोजक श्री नवीन बोहरा और श्री नवीन मूणोत के मंगलाचरण द्वारा हुई। तेयुप अध्यक्ष श्री विकास कोठारी ने अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रबंधक मण्डल, अभातेयुप कार्यसमिति सदस्यों, सभी संघीय संस्थाओं के सदस्यों, दानदाताओं, सभी सरगम प्रतियोगियों का स्वागत किया।
सरगम कार्यक्रम में 12 युगल प्रतिभागियों ने दो चरणों में संगीतमय गीतों का संगान कर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया। सभी प्रतिभागियों को परिषद् की ओर से पुरस्कृत किया गया।
निर्णायकगणों ने निर्णय करते हुए 12 प्रतिभागियों में से 07 प्रतिभागियों को सेमीफाइनल चरण के लिए चुना गया।
संतोष आँचलिया - ऋषभ आँचलिया (तिरुपुर)
राहुल मेहता - सनी रांका (बैंगलोर)
गुलाब बाँठिया - देवेन्द्र नाहटा (बैंगलोर)
सुभद्रा जैन - स्नेहा जैन (टिटिलागढ़)
नवीन बरडिया - हर्षिल बरडिया (बैंगलोर)
सुशील सुराणा - पंकज सुराणा (विल्लूपुरम)
तनीषा सहलोत - निमांशु सहलोत (बैंगलोर)
जिसकी घोषणा अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा ने सभी को शुभकामनाओं के साथ की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तेयुप चेन्नई को सरगम आयोजित करने की बधाई देते हुए उसकी सराहना की। अभातेयुप महामंत्री श्री पवनजी मांडोत ने भी वक्तव्य के द्वारा अपनी भावना प्रकट की। कार्यक्रम का लाइव प्रचारण अभातेयुप जेटीएन फेसबुक पेज पर किया गया।
इस अवसर पर अभातेयुप उपाध्यक्ष श्री रमेश डागा, श्री जयेश मेहता, कोषाध्यक्ष श्री भरत मरलेचा, संगठन मंत्री श्री श्रेयांश कोठारी, सरगम प्रभारी श्री सुनील चण्डालिया एवं सहप्रभारी प्रसन्न पामेचा, तेयुप चेन्नई पूर्वाध्यक्ष, परामर्शक, तेयुप चेन्नई कार्यसमिति टीम, सभी संघीय संस्था के पदाधिकारी एव गणमान्य व्यक्ति एवं चेन्नई का श्रावक समाज भी उपस्थित रहा। सभी दानदाताओ का मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप मंत्री संदीप मुथा एव सुमधुर गायक श्री ऋषि दूगड़ (भीलवाड़ा) द्वारा किया गया। संयोजक श्री नवीन बोहरा और श्री नवीन मूणोत ने अपने दायित्व का निवर्हन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। आभार ज्ञापन मंत्री संदीप मुथा ने दिया।
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment