जीतो चेन्नई क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

★ रॉयल टच वारीयर्स बनी विजेता 

चेन्नई : नोरवुड प्रेज़ेंट्स जे सी सी एल 3.0 पॉवर्ड बाय जे जे ज्वेलरी मार्ट की शुरुआत डी बी जैन कॉलेज में 29 जनवरी को हुई। इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया। जिन्हें 4 ग्रूप में बाँटा गया, हर टीम ने 3 लीग मैच खेलें एवं हर ग्रूप से 2 टॉप टीम ने क्वॉर्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया।

क्वॉर्टर फ़ाइनल में ए सी सी ने नया गैजेट्स को, पिक यौर वेके ने एम एस के को, फ़ोर एस इंडिया ने फ़्रेश को और रॉयल टच वारीयर्स ने एल एस एस को हराकर सेमी फ़ाइनल में प्रवेश किया।

अमीर महल ग्राउंड में 24 तारीख़ शुक्रवार को सेमी फ़ाइनल में फ़ोर एस इंडिया ने ए सी सी एलेक्टरीफ़ायर को एवं रॉयल टच वारीयर्स ने पिक यौर वेके को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया।

रविवार 26 फरवरी को फ़ाइनल का आयोजन अमीर महल ग्राउंड में हुआ जिसमें फ़ोर एस इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 111 रन बनाए, जिसके जवाब में रॉयल टच ने 16.4 ऑवर में 6 विकेट खोकर 112 बनाकर जीत हासिल की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवाबजादा मोहम्मद अशिफ अली प्रिन्स ऑफ आरकाट ने सुंदर आयोजन की सराहना की एवं विशिष्ट अतिथि आरती अरुण इंटरनेशनल पावरलिफ़्टिंग ऐथ्लीट श्री अभय श्रीश्रीमाल, अध्यक्ष जीतो एपेक्स रमेश दुगड़, चेयरमैन जीतो चेन्नई चैप्टर एवं सचिव नेहल शाह, स्पोर्ट्स संयोजक जितेंद्र दोषी, सहसंयोजक चिराग जैन ने विजेता, उपविजेता एवं दोनो सेमीफ़ायनलिस्ट में पराजित टीम को कप एवं इनाम देकर सम्मानित किया।

फाइनल मैच में मैक्स सिक्स हितेश कर्णावत, बेस्ट बोलर युग जैन 2 विकेट, बेस्ट बैट्समेन सतीश मुनोत 40 रन, मेन ऑफ द मैच लोकेश जैन 41 रन और 1 विकेट को दिया गया। टूर्नामेंट मैक्स सिक्स उत्सव जैन, बेस्ट बोलर मेहुल जैन 11 विकेट, बेस्ट बैट्समैन पूरब घोड़ा 157 रन और मेन ऑफ द सिरीज के अवार्ड से मेहुल जैन 77 रन 11 विकेट को नवाजा गया।

आयोजन में भोजन समिति आकाश जैन, ज्ञानेश जैन, धीरज जैन, ग्राउंड मैनेजमेंट अंकित सिरोईया, कल्पेश बोकड़िया, प्रवेश जैन, निलेश जैन ने सम्भाला। पूरा मैच यूट्यूब चेनल पर लाइव रीले किया गया, जिसमें राजेश सुराणा एवं गौरव चोपड़ा ने अनोखे अन्दाज में लाइव कोमेंटी की। संयोजक जितेंद्र दोषी ने आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी को धन्यवाद दिया।

समाचार साभार : राजेश सुराणा

You can also send your news here for publication.

NEWSSHUBH22@GMAIL.COM

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748

https://wa.me/+916382435647