टीपीएफ कैलेंडर 2023 के प्रायोजकों का सम्मान


चेन्नई 14.02.2023 : तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम चेन्नई चेप्टर द्वारा 2023 कैलेंडर आर्ट पेपर के माध्यम से बनाया गया। इसमें प्रति माह के पन्नों पर 12 भावनाओं को दर्शाते चित्र व उनका ज्ञान और तेरापंथ के पर्वो का ज्ञान, लौकिक एवं राष्ट्रीय पर्व, दिन और रात के चौघड़िए, तीर्थंकरों के कल्याणक पर्व को प्रत्येक पृष्ठ में शामिल करके ज्ञानवर्धक एवं सौंदर्य से भरपूर बनाने का का प्रयास किया गया है। टीपीएफ की स्थाई योजनाओं एवं उद्देश्यो के बारे में कैलेंडर 2023 जानकारी लिए हुए जन जन तक उनके उद्देश्यों को पहुंचाने में समर्थ है।


 टीपीएफ चेन्नई चेप्टर अध्यक्ष श्री प्रसन्न बोथरा ने पिछले दिनों राजस्थान में आचार्य श्री महाश्रमणजी के दर्शन कर टीपीएफ कैलेंडर 2023 निवेदित किया। आचार्य प्रवर ने कैलेंडर के कलेवर को निहार और टीपीएफ अध्यक्ष को मंगलपाठ सुनाया

कैलेंडर को देखने के लिए इस लाइन पर क्लिक करें

 टीपीएफ टीम ने कैलेंडर 2023 के सभी प्रायोजकों का आभार व्यक्त करते हुए सम्मान किया। कैलेंडर के पूरे वर्ष भर के मुख्य प्रायोजक के रुप में श्रीमान मुकेश बाफना हाई फोकस का महनीय सहयोग प्राप्त हुआ।


प्रतिमाह प्रायोजक के रूप में श्री गौतम अमूल बोहरा, श्री प्यारेलाल संजय सुनील पितलिया, नेचर हेल्थ केयर, भिक्षु केयर, कुंदन मार्केटिंग एजेंसीज, ग्रैंड मैग्नम हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड, श्रीपाल एक्सपोर्ट, शुभम लिमिटेड एंजेल स्कूल, विजय शुभम बेनिफिट एंड निधि लिमिटेड, सुधीर फाउंडेशन प्राइवेट लिमिटेड, शुभम विद्या मंदिर स्कूल, मेट्रो इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मेक माय चेयर, श्री सुकनराज संतोष परमार, जीएसएम ज्वेलर्स की तरफ से आर्थिक सौजन्य प्राप्त हुआ।

 कैलेंडर को इतना भव्य रूप देने में डॉ श्री कमलेश नाहर की मुख्य भूमिका रही। श्री अनिल लुणावत, श्री दिनेश धोखा, श्री प्रसन्न बोथरा, श्री प्रवीण समदरिया, श्री सिद्धांत बोहरा, श्री सुधीर एवं पूरी टीम का सहयोग सराहनीय रहा। कैलेंडर 2023 को चेन्नई के सभी तेरापंथी परिवारों को सम्प्रेषित किया गया।


 You can also send your news here for publication.

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748