महापुरुषों की जीवनी से प्रेरणा ले विद्यार्थी : चन्दा बालड़

★ "उम्मीद बेहतर कल की" कार्यशाला के चौथे चरण का आयोजन

◆ तेरापंथ महिला मण्डल, बालोतरा द्वारा

बालोतरा 28.02.2023 ; अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार निर्माण कार्यशाला के अंतर्गत उम्मीद एक बेहतर कल की वर्कशॉप के चौथे चरण का कार्यक्रम तेरापंथ महिला मंडल, बालोतरा द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, इंदिरा गांधी नगर, बालोतरा मे किया गया।

  महिला मंडल अध्यक्षा निर्मलादेवी संकलेचा के द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला का प्रारंभ हुआ। विद्यार्थियों को महाप्राण ध्वनि का नौ बार प्रयोग करवाया गया और इसके लाभ भी बताए गए। उपाध्यक्ष चंद्रा बालड ने लालबहादुर शास्त्री की जीवनी एवं अन्य महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए, उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। प्रचार-प्रसार मंत्री पुष्पा सालेचा ने समसमायिक विषय सत्संगति की विशेषता बताते हुए, एक कहानी के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को अच्छों की संगति करने की प्रेरणा दी व बुरे बच्चों की संगति से दूर रहने का कहा। कोषाध्यक्ष उर्मिला सालेचा ने बहुत ही अच्छे तरीके से विविध आसन करवाते हुए उसके लाभ भी बताए एवं बच्चों को सदैव करने की प्रेरणा दी।


अध्यापक धीरारामजी डिगलर ने  कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हमारे स्कूल के बच्चे लाभान्वित होते है और तेरापंथ महिला मंडल की बहनों के द्वारा जो नैतिक शिक्षा और महापुरुषों की बातें बताई गई है, वो वास्तव में अंधकार से प्रकाश की ओर जाने वाली और उनके भविष्य को सुनहरा बनाने वाली है। उन्होंने मंडल की बहनों को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।

मण्डल उपाध्यक्षा, वार्ड पार्षद श्रीमती चंद्रा बालड की तरफ से सभी बच्चों को गिफ्ट दिए गए एवं सभी प्रश्नों के उत्तर विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री संगीता बोथरा और आभार ज्ञापन सहमंत्री इंदु भंसाली ने किया। इस वर्कशॉप में निर्वतमान अध्यक्षा अयोध्यादेवी ओस्तवाल, स्कूल प्रिंसिपल समयसिंहजी गुजर व अन्य अध्यापकगण भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में लगभग 160 बच्चे सहभागी बने।

  समाचार साभार : नवीन सालेचा


You can also send your news here for publication.

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748