अभातेयुप सार संभाल एवं संगठन यात्रा

राजाजीनगर 19.02.2023 ; अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में शाखा परिषदों की सार संभाल के तहत आज तेरापंथ युवक परिषद् राजाजीनगर की सार-संभाल संगठन यात्रा स्थानीय तेरापंथ भवन में हुई आयोजित।

 संगठन यात्रा की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र से हुई, विजय गीत का संगान भिक्षु श्रद्धा स्वर टीम के द्वारा हुआ। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन शाखा प्रभारी तेजराज चोपड़ा द्वारा किया गया। तेयुप अध्यक्ष अरविंद गन्ना ने पधारे हुए अभातेयुप परिवार के युवा साथी, तेयुप सदस्यों का स्वागत करते हुए आगामी पांच महीनों का तेयुप राजाजीनगर का लक्ष्य एवं करनीय कार्यों की जानकारी प्रदान की। तेयुप मंत्री कमलेश चौरड़िया ने गत सात महीनों में तेयुप राजाजीनगर द्वारा त्रिआयामी सूत्र सेवा- संस्कार- संगठन के क्षेत्र में संपादित कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की, जिसमें अभातेयुप द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों का रहा समावेश।

"में हूं सामायिक साधक" के राष्ट्रीय सहप्रभारी राकेश दक ने सामयिक का महत्व बताते हुए कहा गुरु इंगित शनिवार सांयकालीन सामायिक करने का युवा साथियों से निवेदन किया। गुरुदेव के रास्ते की सेवा में सहभागिता निभाने का आह्वान किया। MBDD दक्षिण राज्य प्रभारी अमित दक ने परिषद् के कार्यों की सराहना करते हुए संगठन को मजबूत करने पर जोर देते हुए भावी युवा पीढ़ी, किशोरों को विशेषकर जोड़ने का आह्वान किया। CPS के राष्ट्रीय प्रभारी सतीश पोरवाड़ ने तेरापंथ टास्क फोर्स में युवकों को जोड़ने का किया आह्वान।


तेयुप राजाजीनगर शाखा प्रभारी श्री तेजराज चोपड़ा ने अपने ऊर्जावान वक्तव्य मे परिषद् द्वारा उल्लेखनीय कार्यो की सराहना करते हुए कहां की परिषद् हमेशा कार्य करने के लिए सदा तत्पर रहती है। समय समय पर अभातेयुप द्वारा निर्देशित सभी आयाम संपादित कर रही हैं। इस अवसर पर तेयुप राजाजीनगर परामर्शक प्रवीण नाहर, प्रबंध मंडल एवं तेयुप सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक का संचालन मंत्री कमलेश चौरड़िया ने एवं आभार रणित कोठारी ने किया।

 समाचार साभार : हरीश पौड़वाल


You can also send your news here for publication.

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748