जैन संस्कार विधि से पाणिग्रहण संस्कार
राजाजीनगर, बेंगलुरू 16.02.2023 ; तेरापंथ युवक परिषद् राजाजीनगर ने जैन संस्कार विधि से पाणिग्रहण संस्कार संपन्न करवाया। वर पक्ष बेंगलुरु निवासी संपतराज बम्ब के सुपुत्र चिरंजीवी मनोजकुमार बम्ब एवं वधू पक्ष बेंगलुर निवासी ढगलचंद कुंकोलोर की सुपुत्री सौभाग्यवती निशा कुंकोलोर का विवाह पारिवारिक जनों की उपस्थिति में संपन्न करवाया गया।
जैन संस्कारक राजेश देरासरिया, सतीश पोरवाड़ एवं अरविंद दुग्गड ने विवाह संस्कार विधि को नमस्कार महामन्त्र के सामूहिक उच्चारण से प्रारंभ करवाया। तत्पश्चात वर-वधु एवं इनके माता-पिता का मौली एवं तिलक द्वारा वर्धापन किया गया। संस्कारको के द्वारा वर के पीता द्वारा प्रस्ताव एवं वधु के पिता द्वारा स्वीकृति का आदान प्रदान करवाकर समधी मिलन करवाया गया। तत्पश्चात वर वधु से स्वीकृति प्राप्त की गई। मंगल भावना यंत्र में समाहित बीज मंत्र एवं नौ मंगल भावनाओं के अर्थ एवं महत्व को उपस्थित पारिवारिक सदस्यों को समझाते हुए मंगल भावना यंत्र को वर्धापित किया गया। संस्कारको के द्वारा विभिन्न मंगल मंत्रोचार के द्वारा विधि को आगे बढ़ाते हुए वर वधु का माल्यार्पण, हथलेवा एवं गंठजोड़े की रस्म को संपन्न करवाई गई। संस्कारको ने सप्तपदी का वर्णन करते हुए वर वधु के सात फेरे करवाये, साथ ही हर फेरे का अर्थ बतलाते हुए संकल्प स्वीकार करवाया गया। वर वधु के माता पिता द्वारा आध्यात्मिक भेंट स्वरूप जोड़े से महीने में दो सामयिक और वर वधु से नमस्कार महामंत्र की प्रतिदिन एक माला फेरने का धारणा प्रमाणे त्याग-संकल्प करवाया गया।
जैन संस्कारको द्वारा विवाह को प्रमाणित कर हस्ताक्षर करते हुए उपस्थित तेयुप अध्यक्ष अरविन्द गन्ना, मंत्री कमलेश चौरड़िया एवं सुनील सिंघवी, वर-वधु एवं इनके माता-पिता एवं परिवरवारिक सदस्यों के साक्षी स्वरूप हस्ताक्षर लेकर विवाह को प्रमाणित किया गया। संस्कारको ने आशीर्वाद स्वरूप मंत्र उच्चारण करते हुए मंगलकामना संप्रेषित की। अरविंद गन्ना ने नव विवाहित दाम्पत्य को शुभकामनाएं संप्रेषित करते हुए उपस्थित पारिवारिक सदस्यों से जैन संस्कार विधि को हर मांगलिक कार्य मे उपयोग लेने के लिए निवेदन किया। परिषद परिवार द्वारा प्रमाण पत्र एवं मंगल भावना यंत्र को वर वधु पक्ष को प्रदान किया गया। इस विवाह संस्कार को संपादित करवाने में तेयुप राजाजीनगर सदस्य मनोज सिसोदिया एवं राकेश सिसोदिया का विशेष सहयोग रहा।
समाचार साभार : हरिश पोरवाल
You can also send your news here for publication.
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment