आदर्श जैन समाज की परिकल्पना विषय पर चिंतन गोष्ठी का हुआ आयोजन


★ बीजेएस चेन्नई रीजन द्वारा आयोजित

चेन्नई 10.02.2023 ; - भारतीय जैन संघटना, तमिलनाडु के चेन्नई रीजन की आयोजना में आदर्श जैन समाज की परिकल्पना विषय पर चिंतन गोष्ठी का आयोजन किया गया।

नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ शुरू कार्यक्रम में चेन्नई रीजनल अध्यक्ष आकांश जैन ने स्वागत स्वर प्रस्तुत करते हुए कहा कि सम्पूर्ण तमिलनाडु में अभी बीजेएस की 91शाखाएं है। चेन्नई में बड़ी संख्या में जैन समाज रहता है। सबको मिलकर समाज के लिए कार्य करने की जरूरत है। इस गोष्ठी में चेन्नई महानगर के जैन संगठनों के पदाधिकारिगण, गणमान्य व्यक्तियों के साथ बीजेएस के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजकुमार फत्तावत के साथ गहन चिंतन मनन हुआ।


इवेंट को मूवमेंट में बदलने का कार्य करता है भारतीय जैन संघटना

 श्री राजकुमार फत्तावत ने कहा कि भारतीय जैन संघटना किसी भी विषय पर कार्य इवेंट के लिए नही, अपितु मुवमेंट में बदलने का कार्य करता है। पिछले 38 वर्षों से बीजेएस योजनाबद्ध तरीके से जैन समाज के समक्ष जो चुनोतियों है, उनका समाधान प्रदान कर जैन समाज को सक्षम बनाने के लिए कार्यरत है। तमिलनाडु में भी पिछले 15 वर्षों से बेटियों के सशक्तिकरण हेतु स्मार्ट गर्ल, हैप्पी फैमिली हैप्पी होम, परिचय सम्मेलन, बिज़नेस डेवलोपमेन्ट, आईबड, कैरियर गाइडेंस, माइनॉरिटी, कोवीड महामारी विषयों पर  कार्य हो रहा है। बीजेएस द्वारा पानी के विषय पर विशिष्ट कार्य करने की शैली से प्रभावित होकर नीति आयोग, पंचायती राज मंत्रालय एवं जल शक्ति मंत्रालय ने बीजेएस के साथ मिलकर देशभर के 100 जिलों को जल समस्या से मुक्त करने के लिए एमओयू किया। यह सभी जैनों के लिए गौरव की बात है।

 बीजेएस तमिलनाडु राज्य उपाध्यक्ष श्री दौलतराज बांठिया, महासचिव श्री कमलकिशोर तातेड़, पुर्वाध्यक्ष श्री धनराज टांटिया, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य श्री प्रवीण टांटिया ने भी जैन समाज के सक्षम एवं सुन्दर भविष्य निर्माण के लिए सब को साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। 

 मद्रास यूनिवर्सिटी प्रोफेसर प्रियदर्शना जैन, राजकुमार भण्डारी, श्रीमती कमला मेहता एवं अनेकों महानुभावों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। जैन संघ के सभी संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों, प्रबुद्धजनों ने साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने में सहभागी बनने का आश्वासन दिया। श्रोताओं द्वारा विभिन्न जिज्ञासाओं का मंच द्वारा समुचित  समाधान दिया गया। सम्भागी सदस्यों ने बीजेएस के किसी भी कार्य में सहयोगी बनने की इच्छा व्यक्त की। 

 इस चिन्तन गोष्ठी में चेन्नई जैन संगठनों से श्री सज्जनराज मेहता, श्री हीराचंद खेमा, श्री उगमराज सांड, श्रीमती कमला मेहता, श्री अशोक खतंग, श्रीमती पुष्पादेवी हिरण, श्री राकेश खटेड, श्री अशोक कांकरिया, श्री आशीष सुराणा, श्री नवीन जैन इत्यादि अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

 चिन्तन गोष्ठी को सफल बनाने में बीजेएस चेन्नई टीम के कार्यकताओं श्री संजय भंसाली- स्मार्ट गर्ल स्टेट हेड, श्री आचकरण कोटेचा- परिचय सम्मेलन चेन्नई रीजन संयोजक, श्री अतंरिक्ष टांटिया- बिजनेस डेवलपमेंट प्रोग्राम स्टेट हेड, श्री स्वरूप चन्द दाँती- मीडिया स्टेट सह-हेड, श्री नरेन्द्र सिंघवी इत्यादि स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ तमिलनाडु राज्य टीम, महिला विंग का पूर्ण सहयोग एवं मार्गदर्शन मिला। श्री सौरभ बाघमार- परिचय सम्मेलन स्टेट सह-हेड ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री दौलतराज बांठिया ने किया।

  You can also send your news here for publication.

For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास) 

Call  +91-9080972748