अणुव्रत समिति ने 1500 व्यक्तियों से नशामुक्ति के भरवायें संकल्प पत्र
जसोल 07.01.2023 ; तेरापंथ भवन, नाकोड़ा रोड, जसोल मे आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य मे अणुव्रत नशा मुक्ति के 1500 संकल्प पत्र गुरुदेव को भेंट कर अणुव्रत नशा मुक्ति के पर्दो का विमोचन जसोल सरपंच ईश्वरसिंह चौहान, सिवांची मालाणी क्षेत्रीय तेरापंथ संस्थान अध्यक्ष डुंगरचन्द सालेचा, तेरापंथ महासभा जोधपुर संभाग प्रभारी गौतमचंद सालेचा, ओसवाल समाज अध्यक्ष अशोककुमार ढेलड़ीया, तेरापंथ सभा अध्यक्ष उषभराज तातेड़, अणुव्रत समिति जसोल प्रभारी भुपतराज कोठारी, अणुव्रत समिति जसोल अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा, मन्त्री सफरुखान, सभा मंत्री व मीडिया प्रभारी कांतिलाल ढ़ेलडिया, कोषाध्यक्ष भीकमचंद छाजेड़, सहमन्त्री महावीर सालेचा, संगठन मन्त्री डुंगरचन्द बागरेचा, बाबूलाल मालू ने किया।
इस कार्यक्रम बड़ी संख्या मे श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे। आचार्य श्री महाश्रमणजी जसोल प्रवेश पर अणुव्रत समिति जसोल ने मुख्य अणुव्रत द्वार के पास सुआदेवी भन्साली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जसोल के पास आचार्य श्री महाश्रमण जी का स्वागत किया। गुरुदेव ने स्कूल मे प्रवेश किया मंगलपाठ सुनाया। अणुव्रत समिति द्वारा डुंगरचन्द भन्साली, पुखराज बोहरा को अणुव्रत दुपटा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अणुव्रत के सभी सदस्य उपस्थित थे।
अणुव्रत समिति के आध्यत्मिक प्रभारी मुनिश्री मननकुमार के निर्देशन मे अणुव्रत समिति जसोल के अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा की अध्यक्षता में गोष्टी का भी आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अणुव्रत समिति के सदस्यों ने अपना अपना परिचय दिया। मुनिश्री मननकुमार ने कहा की जसोल अणुव्रत समिति की टीम अच्छा कार्य कर रही है। अणुव्रत की स्थापना 01 मार्च 1949 मंगलवार को सरदारशहर हुई थी। हर मंगलवार स्थापना दिवस संयम दिवस मनाना है। हर मंगलवार को मांसाहार मुक्त, नशा मुक्त एंव एक घंटा मौन व्रत का संकल्प कराना, इसे आन्दोलन के रूप मे गाँव गाँव मे, छोटी छोटी ढाणी ढाणी मे अलख जगानी है। अणुव्रत के महत्व को समझना है। इस अभियान को चलाना है।
अणुव्रत समिति जसोल के कार्यकर्ता ने आसोतरा, टापरा, असाडा सहित गाँव मे अणुव्रत संकल्प पत्र भरवाए गए। आचार्य श्री महाश्रमणजी ने अणुव्रत समिति के सदस्य को मंगलपाठ सुनाकर कहा अणुव्रत के माध्यम को आगे विकसित करना। इस कार्यक्रम में अणुव्रत समिति जसोल के प्रभारी भुपतराज कोठारी, अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा, मन्त्री सफरुखान, कोषाध्यक्ष भीकमचंद छाजेड़, सहमन्त्री महावीर सालेचा, संगठन मन्त्री डुंगरचन्द बागरेचा, जीवन विज्ञान प्रभारी पवन छाजेड़, ईशवरसिंह इन्दा, डुंगराराम बोगु, पदमसिंह कंवरली, नरसिंगराम मेघवाल, बाबूलाल छाजेड़ अन्य उपस्थित थे।
You can also send your news here for publication.
For Publish Advertisements on NEWSSHUBH - Whatsapp 'AD' to
For More Information & Booking About Vijay Palace (अस्थाई निवास)
Call +91-9080972748
Post a Comment
Post a Comment