मंगल भावना समारोह - तेरापंथ भवन बैंगलोर
विदाई दे अपने अवगुणों को -मुनि श्री अर्हत् कुमारजी
◆ पी सी मोहन सांसद बैंगलोर सेंट्रल
◆ ए मंजूनाथ विधायक मगड़ी
◆ भास्कर राव पूर्व पुलिस कमिश्नर बैंगलोर की रही विशेष उपस्थिति
गांधीनगर, बंगलुरू 09.11.2022 ; तेरापंथ सभा भवन, गांधीनगर में मुनिश्री अर्हत कुमारजी ठाणा 3 के सान्निध्य में ऐतिहासिक, सफलतम चातुर्मास के आखरी दिन मंगल भावना समारोह का आयोजन हुआ।
मुनि श्री अर्हत् कुमार ने कहा कि भगवान महावीर ने एक सूत्र दिया चरैवेति चरैवेति। भारतीय संस्कृति में अभिनंदन और विदाई दोनों का बड़ा महत्व रहा है, जिस का आगमन होता है, उसकी एक दिन विदाई भी होती है। साधु और पानी दोनों को चलते रहना चाहिए, क्योंकि बहता पानी निर्मल होता है और गतिमान साधु का जीवन उज्जवल होता है। आपको हमें विदाई नहीं देनी है, विदाई देनी है अपने अवगुणों को, अपने बुराइयों को। जिसे आपका जीवन गुण की सौरभ से सुरभित रहते हुए स्वर्णिम भोर मैं उगते सूरज के सामान सुनहरा बन जाएगा।
मुनि श्री भरतकुमार ने कहा बेंगलुरु का चातुर्मास बना मुनि श्री के श्रम से खास, हमें है विश्वास बेंगलुरु में निरंतर महकेगी धर्म ध्यान की सुवास। मुनि श्री जयदीपकुमार ने अपने विचार व्यक्त किए।
आचार्य नवरत्न सुरिष्वरजी म. सा. के सुशिष्य पन्यास प्रवर कृपा रतन सुरिष्वरजी म. सा. ने ज्ञान, दर्शन, चरित्र का महत्व बताया।
सांसद पी सी मोहनजी ने कहा मैं मुनिश्री के दर्शन कर कृतार्थ हुआ। जैन धर्म से में हमेशा प्रभावित हूँ।
मगड़ी विधायक ए मंजूनाथ और पूर्व पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने मुनि श्री से प्रेरणा प्राप्त की और अपने विचार व्यक्त किए।
प्रेक्षा संगीत सुधा, प्रज्ञा संगीत सुधा एवं ज्ञानशाला ने प्रस्तुति दी| महासभा से प्रकाशचंद लोढ़ा, तेरापंथ सभा अध्यक्ष कमलसिंह दुगड़, महिला मंडल अध्यक्षा स्वर्णमाला पोखरणा, युवक परिषद् अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा, टीपीएफ अध्यक्ष हितेश गीडिया, अणुव्रत समिति अध्यक्ष शांतिलाल पोरवाल, ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश बाबेल एवं अनेकों गणमान्य सदस्य एवं श्रावक समाज ने मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए मंगल भावना व्यक्त की। संचालन सभा मंत्री गौतम मांडोत ने किया।
You can also send your news here for publication.
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
For More Information & Booking About Vijay Palace Call
+91-9080972748
https://wa.me/+916382435647
Post a Comment
Post a Comment