भारत की 51वी एटीडीसी में जैन संस्कार विधि से हुआ दीपावली पूजन
राजाजीनगर :- 23 अक्टूबर 2022 ; तेरापंथ युवक परिषद्, राजाजीनगर, बंगलुरू द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर श्रीरामपुरम में आज प्रातः अमृत वेला में भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक एवं दीपावली के पावन अवसर पर जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन किया गया।
जैन संस्कारक श्री सतीशजी पोरवाड़, श्री रनीतजी कोठारी एवं राजेशजी देरासरीया ने सामूहिक नमस्कार महामंत्र से विधि की शुरुआत करते हुए विभिन्न मंगल मंत्रोच्चार द्वारा पूजन को सानंद संपन्न किया। चौबीस तीर्थंकर भगवान की स्तुति करते हुए भगवान महावीर की स्तुति की गई।
तेयुप अध्यक्ष श्री अरविंदजी गन्ना ने शुभकामनाएं संप्रेषित की। राजेशजी देरासरीया ने शुभकामना संप्रेषित करते हुए कहा की श्रीरामपुरम एटीडीसी का संचालन तेयुप साथियों, डॉक्टर एवं स्टाफ के श्रम से सुचारू रूप से चल रहा है। श्री रनीतजी कोठारी ने भी शुभकामनाएं संप्रेषित की।
इस अवसर पर तेयुप राजाजीनगर के छः पूर्व एवं वर्तमान अध्यक्ष संस्थापक श्री सुनिलजी बाफना, श्री चंद्रेशजी मांडोत, श्री प्रवीणजी दक, श्री सतीशजी पोरवाड़, श्री मनोजजी मेहता एवं वर्तमान अध्यक्ष श्री अरविंदजी गन्ना की रही गरिमामय उपस्थिति। श्री संजीवजी गन्ना, श्री कमलेशजी गन्ना, श्री सुनीलजी मेहता, श्री मुकेशजी गन्ना, श्री कमलेशजी चोरड़िया, श्री राजेशजी पोरवाड़, श्री हरीशजी पोरवाड़ एवं श्री सुनिलजी सिंघवी भी रहे उपस्थित।
Report By : Rajesh Jain 9916378129
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM




Post a Comment
Post a Comment