राजभवन अधिकारियों से ट्रस्ट बोर्ड सदस्यों की चर्चा
आगामी 29 अक्टूबर 2022 को आयोजित कार्यक्रम के संदर्भ में
राजभवन, चेन्नई 21.10.2022 ; अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री तुलसी की 109वीं जन्म जयंती समारोह के संदर्भ में आगामी 29.10.2022 शनिवार को राजभवन और श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट, चेन्नई के तत्वावधान में, राजभवन में होने वाले कार्यक्रम की कार्ययोजना के लिए आज ट्रस्ट बोर्ड से एक प्रतिनिधि मंडल राजभवन पहुंचा।
ज्ञातव्य है कि आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री सुधाकरजी एवं मुनि श्री नरेशकुमारजी के सान्निध्य में उस दिन प्रातः 10.00 बजे से 11.30 बजे तक राजभवन में यह कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें महामहिम राज्यपाल श्री R. N रवि भी उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम की कार्ययोजना के लिए ट्रस्ट बोर्ड से श्री अशोक परमार, श्री सुरेश रांका, श्री प्रवीण सुराणा, सुश्री प्रेक्षिता सकलेचा राजभवन पहुंचे, उन्होंने वहां अधिकारीयों से कार्यक्रम सम्बंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं मुख्य सचिव श्री आनंद राव पाटिल से भी मुलाकात की।
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
Post a Comment
Post a Comment