स्वामी विज्ञानानन्दजी पधारे जेवीभा संस्थान में
लाडनूं 23.10.2022 : विश्व हिन्दु परिषद् के सहमन्त्री स्वामी विज्ञानानन्दजी जैन विश्व भारती संस्थान पधारे।
स्वामीजी ने संस्थान के ग्रंथालय का अवलोकन किया। वहां अवस्थित पाश्च, जैन दर्शन, सांख्य दर्शन, वैदिक दर्शन, ज्योतिष व अन्य वर्तमान एवं अमूल्य पुरानी धरोहर की पुस्तकों का संग्रहण देख सराहना की। आपने अपने विचार पुस्तिका में दर्ज किये। इस अवसर पर संस्थान के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने संस्थान में पढाये जाने वाले विषयों एवं अन्य गतिविधियों से अवगत कराया। संस्थान परिवार द्वारा स्वामीजी का सम्मान किया गया।
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
Post a Comment
Post a Comment