दो आध्यात्मिक धाराओं का मिलन
चेन्नई 17.10.2022 ; आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री सुधाकरकुमारजी का सोमवार को केएलपी अभिनन्दन अपार्टमेंट, पट्टालम, चेन्नई में चातुर्मास्य प्रवास के लिए विराजित जैन मूर्तिपूजक संघ के वरिष्ठतम आचार्य श्री नित्यानंदजी महाराज एवं मुनि मोक्षानंदजी के साथ अध्यात्मिक मिलन एवं वार्तालाप हुआ। लगभग 30 मिनट के वार्तालाप में विभिन्न पुरानी स्मृतियों को ताजा किया।
दोनों ओर से इस सौंदर्यपूर्ण आध्यात्मिक भेंटवार्ता पर विशेष प्रसन्नता व्यक्त की गई। अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री घीसूलाल बोहरा, उपाध्यक्ष श्री रमेश परमार, मंत्री श्री माणकचन्द आच्छा, तेरापंथ सभा सहमंत्री श्री मनोज गादिया, साहूकारपेट ट्रस्ट के मंत्री श्री राजेन्द्र भण्डारी, श्री अनील सेठिया एवं मूर्तिपूजक समाज से गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे।
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
Post a Comment
Post a Comment