नूतन वर्ष पर मुनि श्री सुधाकरजी ने सुनाया महामंगलकारी, महा मांगलिक
विशाल जनमेदनी को किया आध्यात्मिक संकल्पों से संकल्पित
माधावरम्, चेन्नई 26.10.2022 ; श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट के तत्वावधान में मुनि श्री सुधाकरजी के द्वारा नववर्ष का शुभारम्भ मंगल मंत्रोच्चार के साथ प्रारम्भ हुआ।
नमस्कार महामंत्र के शुरू कार्यक्रम में दर्शना, अनुकृति छल्लाणी ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। प्रबंध न्यासी श्री घीसूलाल बोहरा ने स्वागत स्वर प्रस्तुत किया।
मुनि श्री सुधाकरजी ने चौबीस तीर्थंकरों की स्तुति के साथ विभिन्न आध्यात्मिक अनुष्ठान प्रारम्भ करवाया। नमुत्थुणं, लोगस्स, उपसर्गहर स्त्रोत, भक्तामर, विघ्न हरण की ढ़ाल इत्यादि विभिन्न महामंगलकारी मंत्रोच्चार के साथ महा मांगलिक सुनाई।
विशाल जनमेदनी ने मुनिश्री से आध्यात्मिक संकल्प ग्रहण कर अपने आप को संकल्पित किया। मुनि नरेशकुमारजी ने पैसठिया छंद का संगान किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रवीण सुराणा ने किया। इस अवसर पर विशाल जनमेदनी से जैन तेरापंथ नगर में अवस्थित जय समवसरण का विशाल प्रांगण भी छोटा पड़ गया। साधक बाहर बैठ कर भी महामांगलिक में अनुशासन से सहभागी बने।
समाचार सम्प्रेषण : स्वरूप चन्द दाँती
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
For More Information About Vijay Palace Click Here
Post a Comment
Post a Comment