सप्तदिवसीय अद्भुत हस्तकला प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ
कला जीवन के रहस्यों को प्रकट करती है : मुनि मोहजीतकुमार
बालोतरा 09.10.2022 : तेरापंथ के साधु-साध्वियों द्वारा प्रणीत हस्तकला के विभिन्न नमूनों की विशाल प्रदर्शनी का उद्घाटन मुनि मोहजीतकुमार ठाणा-3 के सान्निध्य में नगर परिषद् सभापति श्रीमती सुमित्रा जैन, पूर्व सभापति श्रीमती प्रभा सिंघवी, चित्रकार प्रकाश सोनी, चित्रकार पायल श्रीश्रीमाल, चित्रकार सेजल जैन, महिला मण्डल अध्यक्षा निर्मला संकेलचा के कर कमलों से सप्तदिवसीय अद्भुत हस्तकला प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर तेरापन्थ सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल, सुरंगीलाल सालेचा, तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
विशाल हस्तकला प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में मुख्यवक्ता सुरंगीलाल सालेचा ने कहा कि जीवन में कला का अपना विशेष स्थान है। कला पूर्ण जीवन सभी दृष्टियों से उत्तम होता है। तेरापंथ में कला का विकास अनेक रूपों में हुआ है।
पूर्व सभापति प्रभा सिंघवी ने प्रदर्शनी की अद्भुतता पर प्रसन्नता प्रकट की। चित्रकार प्रकाश सोनी ने कहा ऐसी कला प्रदर्शनी प्रथम बार देखकर मन और भावों में नई प्रेरणा प्राप्त हो रही है। चित्रकार पायल श्रीश्रीमाल ने कहा की ऐसी हस्तकला का स्वरूप जीवन में नई प्रेरणा जागृत करती है। चित्रकार सेजल जैन ने कहा कि कला जीवन में नये मूल्यों के विकास का पथ दिखलाती है। हस्तकला प्रदर्शनी निदेशक मुनि भव्यकुमारजी ने कहा कि इस कला प्रदर्शनी में जीवन से जुड़े हर कला पक्ष को दिग्दर्शित किया गया। जिससे व्यक्ति जीवन में कला का आनन्द ले। मुनि जयेशकुमारजी ने कला के महत्व पर प्रकाश डाला।
जैनधर्म की परम्परा में सदियों से कला का क्रम रचा बचा है
इस विशेष अवसर पर सान्निध्य प्रदानकर्ता मुनि मोहजीतकुमारजी ने कहा कि तेरापंथ धर्म के कलार्थी साधु-साध्वियों ने इसे सूक्ष्मता से संजोया है। उन्होंने कला के माध्यम से जीवन के रहस्यों को, जीवन मूल्यों को पोषित पल्लवित किया है। उसी का निदर्शन यह कला प्रदर्शनी है।
इस अनौखी, अद्भुत कला प्रर्दशनी को देखने के लिए राजस्थान पुलिस के सी आई उगमराज सोनी इत्यादि अनेकों विशिष्ट व्यक्ति पधार के, अवलोकन कर सराहना कर रहे हैं। कार्यक्रम में अतिथि महानुभावों का साहित्य के द्वारा सम्मान किया। तेरापंथी सभा अध्यक्ष धनराजजी ओस्तवाल ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संयोजन महिला मण्डल मंत्री संगीता बोथरा ने किया। प्रदर्शनी देखने वालों ने कला की भूरी-भूरी प्रसन्नता व्यक्त की। इस प्रर्दशनी की कार्ययोजना में तेरापंथ महिला मण्डल के साथ सभी संघीय संस्थाओं का श्रम नियोजित हो रहा है।
आप भी अपनी न्यूज प्रकाशनार्थ यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
Post a Comment
Post a Comment