मनुष्य मे अहिंसक चेतना का जागरण हो : मुनिश्री मोहजीतकुमार
बालोतरा 02.10.2022 ; अणुविभा के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, बालोतरा की आयोजना में अणुव्रत उद्धबोधन सप्ताह के अंतर्गत आज अंतिम दिवस न्यू तेरापंथ सभा भवन, बालोतरा में विश्व अहिंसा दिवस के रूप मनाया गया।
मुनिश्री मोहजीत कुमार ने जनमेदनी को संबोधित करते हुए कहा कि मन मे अहिंसक चेतना का जागरण होना जरुरी है। आचार्य महाप्रज्ञजी ने जब अंहिसा यात्रा निकाली, तब उन्होंने जनता को प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा था कि सभी इंसानों मे अहिंसा की चेतना का जागरण और नैतिक मूल्यों का विकास होना अनिवार्य हो। भगवान महावीर ने पूरे विश्व में अंहिसा का प्रकाश फैलाया। वही प्रकाश आज जन जन को प्रभावित कर रहा है।
मुनिश्री के आज इस अवसर पर देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को भी याद किया, जिन्होंने अहिंसा के संकल्प से राष्ट्र में स्वत्रंता और शान्ती की स्थापना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसआईपी डिम्पल कंवर ने कहा की व्यक्ति मन, वचन, कर्म से किसी भी प्राणी मात्र या जीव को कष्ट नही पहुचाये, यही अहिसा है। आरएसएस प्रमुख पुनमचंदजी सुथार ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मौन में अणुबम जितनी शक्ति है। शाति, अहिंसा और अणुव्रत मानव जाति के लिए एक सूंदर संदेश है। अहिंसा सार्वभोम सत्य है। पूर्व नगरपरिषद् चेयरमेन प्रभा सिंघवी ने अहिसा को प्राणी मात्र का रक्षा कवच बताया और कहा कि तन, मन एवं भावों से अहिंसा का पालन करना चाहिए। अणुव्रत सेवी ओमप्रकाशजी बांठिया ने अहिंसा दिवस पर दृढ सकल्पी होने की प्रेरणा दी। तेरापंथ सभा अध्यक्ष धनराजजी ओस्तवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा ने अणुव्रत गीत का संगान किया एवं पधारे सभी गणमान्य अतिथियो का आभार व्यक्त किया। समिति द्वारा मुनि श्री मोहजीतकुमारजी ठाणा-3 के प्रति अन्नत कृतज्ञता ज्ञापित की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक नवीन सालेचा ने किया।कार्यक्रम मे पधारे विशिष्ट अतिथियों को साहित्य एवं फोल्डर देकर सम्मानित किया गया। सात दिवसीय अणुव्रत उद्धबोधन सप्ताह में सहयोग हेतु तेरापंथ सभा, महिला मण्डल, युवक परिषद और पूरी अणुव्रत समिति का अतुलनीय सहयोग रहा।
आप भी अपनी न्यूज यहां भेज सकते हैं।
JAINSHUBNEWS@GMAIL.COM
Post a Comment
Post a Comment