यूनिकेम सिस्टम एसपी टी-20 सीजन 6

¤ क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार समापन

¤ राइजिंग रॉयल्स टीम बनी चैंपियन

 चेन्नई : तेरापंथी पारिवारिक क्लब श्रृंगार परिवार के तत्वावधान में आयोजित यूनिकेम एसपी टी-20 सीजन 6 क्रिकेट प्रतियोगिता सहप्रायोजक वी आर ज्वेल क्राफ्ट्स का फाइनल मैच दर्शकों से भरपूर स्टेज क्रिकेट स्टेडियम, रेड हिल्स चेन्नै में रविवार को खेला गया।

 फाइनल के रोमांचक मैच में राइजिंग रॉयल्स ने जेएमसी इंडियंस को तीन विकेट से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम जेएमसी इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 96 रन की चुनौती पेश की। जिसका जवाब देने उतरी टीम राइज़िंग रॉयल्स ने तीन विकेट पर 96 रन बनाकर 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। श्रेयांस परमार को मैन ऑफ द मैच तथा मैच में विशेष प्रदर्शन के लिए ललित मुशरर्फ का चयन किया गया।


 आशीष परमार को टूर्नामेंट का श्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया। सुयश सेठिया को श्रेष्ठ बल्लेबाज के साथ 'मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब मिला।

 मैच के पश्चात आयोजित शानदार समापन समारोह कार्यक्रम में फाइनल मैच की विजेता व उप विजेता टीमों को मुख्य प्रायोजक यूनिकेम सिस्टम के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री तनसुखलाल नाहर ने ट्रॉफी व पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के प्रायोजक, टीम ऑनर्स, श्रृंगार परिवार सदस्यों सहित अनेक दर्शक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन टूर्नामेंट के मुख्य संयोजक संजय भंसाली ने किया। स्वागत वक्तव्य श्रृंगार परिवार अध्यक्ष हरीश भंडारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मंत्री कमल आच्छा ने किया।

टूर्नामेंट की सफलता में टूर्नामेंट सहसंयोजक कुशल बांठिया बांठिया, नरेंद्र भंडारी, कमल आच्छा आदि का विशेष श्रम व सहयोग रहा।

टूर्नामेंट डायरेक्टर संजय भंसाली ने बताया कि विगत 7 वर्षों से यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष निरंतर आयोजित की जा रही है, जिसमें तेरापंथ समाज के 100 से अधिक खिलाड़ियों की सहभागिता होती है। इस वर्ष प्रतियोगिता में 6 टीमों के बीच खेले गए लीग व सेमीफाइनल मैच के बाद फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमो के खिलाड़ियों को एसपी टी-20 मेमेंटो व उपहार प्रदान किये गए। टूर्नामेंट में खेल के अलग-अलग विभागों में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार व मेमेंटो से सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों व दर्शकों से प्रशंसात्मक प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई।