भारतीय नेवी परिसर से साइक्लोथोंन रैली का हुआ आयोजन


¤ नशामुक्ति, रक्तदान का दिया संदेश 

¤ तेयुप, अणुव्रत समिति की संयुक्त आयोजना में

 चेन्नई : अभातेयुप और अणुविभा के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद एवं अणुव्रत समिति, चेन्नई के संयुक्त आयोजना में साइक्लोथोंन रैली का आयोजन नेवी परिसर से हुआ।


  अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मिशन नशामुक्त युवा के अंतर्गत देश भर में आज सौ से अधिक जगहों पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसी के अंतर्गत भारतीय नेवी के साथ मिलकर चेन्नई में भी इसका आयोजन किया गया। 

तमिलनाडू और पुडुचेरी नेवी ऑफिसर इंचार्ज- कमांडर श्री सुव्रत मागोन के निर्देशन में लेफ्टिनेंट कमांडर हरि शंकर ने रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया। महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में नशामुक्ति एवं आगामी 17 सितम्बर को होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के बारे में जानकारी देते हुए पुनः साइकिल रैली नेवी परिसर में पहुंची।

 इस अवसर पर भारतीय नौसेना के अनेकों तटरक्षकों के साथ तेयुप अध्यक्ष विशाल सुराणा, मंत्री मुकेश आच्छा, संयोजक अंकित चौरडिया, अणुव्रत समिति अध्यक्षा सुभद्रा लुणावत, उपाध्यक्ष स्वरूप चन्द दाँती, मंत्री कुशलराज बांठिया, कन्वीनर डी भरत मरलेचा के साथ तेयुप, अणुव्रत समिति, किशोर मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।