विजयनगर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा जप, त्याग प्रत्याख्यान
विजयनगर बैंगलोर : अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी के अवसर पर पूज्य आचार्य श्री महाश्रमणजी की विशेष प्रेरणा, आचार्य भिक्षु के 223वे चरमोत्सव के अवसर पर विशेष रूप से “ओम भिक्षु-जय भिक्षु“ की जप आराधना तेरापंथ महिला मंडल विजयनगर द्वारा की गई। जिसमें प्रातः 6 बजे से जाप प्रारंभ हुआ, जो शाम 7.00 बजे तक निर्विघ्न से गतिमान रहा। जाप के साथ बहिनों ने 74 सामायिक, त्याग, प्रत्याख्यान, माला, पौषध, उपवास, बेला तप के साथ जप की आराधना की। साथ ही आचार्य तुलसी द्वारा रचित तेरापंथ प्रबोध को भी सलक्ष्य प्रयास कर कंटस्थ करने के लिये बहिनों को कहा गया। जाप आराधना में मंत्री सरिता जैन, सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता बहिनों सहित कन्या मंडल प्रभारी, द्वय संयोजिकाओ एवं जाप संयोजिका श्रीमती मोनिका गांधी का सहयोग रहा।
Post a Comment
Post a Comment