जैन संस्कार विधि से तेरापंथ भवन में माॅडयूलर किचन का उद्घाटन
चेन्नई : अभातेयुप के निर्देशन में, तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई ने, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी ट्रस्ट बोर्ड द्वारा तेरापंथ भवन साहुकारपेट के रसोई घर में नवीनीकृत माॅडयूलर किचन की उद्घाटन विधि, जैन संस्कार विधि से सम्पादित हुई।
नमस्कार महामंत्र समुच्चारण के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। तेयुप मंत्री श्री मुकेश आच्छा, सहमंत्री श्री श्रीकांत चोरडिया ने सभी के तिलक लगाकर मौली बांधी। ट्रस्ट बोर्ड प्रबंधन्यासी श्री विमल चिप्पड़, तेयुप चेन्नई अध्यक्ष श्री विशाल सुराणा, प्रायोजक श्री जीरावला परमार परिवार ने मंगल भावना पत्रक की स्थापना की। जैन संस्कारक श्री पदमचंद आंचलिया, श्री स्वरूप चन्द दाँती ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ संस्कार विधि परिसम्पन्न करवाई।
मंगल पाठ के पश्चात संस्कारकों, तेयुप चेन्नई पदाधिकारीगणों ने ट्रस्ट बोर्ड टीम एवं प्रायोजक परिवार को मंगल भावना पत्रक प्रदान किया।
Post a Comment
Post a Comment