प्रसन्नता से ही टेन्शन फ्री लाइफ जी सकते हैं - मुनि दीपकुमार
किलपाॅक, चेन्नई : जैन मंदिर के हॉल में युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री दीपकुमारती ठाणा २ के सान्निध्य में "कैसे जीएं टेंशन फ्री लाइफ" विषयक विशेष प्रवचन का आयोजन श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, किलपाॅक, चेन्नई द्वारा किया गया। प्रवचन में अच्छी उपस्थिति रही।
नमस्कार महामंत्र समुच्चारण से शुभारम्भ कार्यक्रम में मुनि श्री दीपकुमारजी ने कहा कि आज चारों तरफ टेन्शन के स्वर सुनाई दे रहे है। तनाव जीवन को खोखला करने वाला है। तनाव से ग्रस्त व्यक्ति नारकीय जीवन जीता है। समस्या सबके सामने आती हैं, जो हर हाल में मस्त रहना जानता है, वह समाधान खोज लेता है। जीवन में प्रसन्नता से ही टेन्सन फ्री लाइफ जी सकते हैं। जो सदा प्रसन्न रहना जानता, वह टेन्सन पर विजय पा लेता है। टेन्सन फ्री जीने के लिए जीवनशैली संतुलित हो। प्रवृत्ति और निवृत्ति में सन्तुलन हो। जितना सकारात्मक सोचेंगे उतना ही टेन्सन फ्री जी सकेंगे। प्रतिस्पर्धा से बचे, दूसरा आगे कैसे बढ़ गया, मैं पीछे न रह जाऊ, ऐसा चिंतन तनाव को बढ़ाने वाला होता है। प्रमोद भावना बढे।
मुनि श्री काव्यकुमारजी ने कहा कि टेंशन फ्री लाइफ जीने के लिए तीन सूत्रों को अपनाना चाहिए। हैप्पीनेस, ओवरथिंकिंग से बचे और एल एम एल का सूत्र प्रदान किया।
Post a Comment
Post a Comment