टीपीएफ चेन्नई द्वारा “सरस भक्ति संध्या”आयोजित
चेन्नई : तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, चेन्नई द्वारा 'जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में सहयोग' के उद्देश्य से शुक्रवार को राजा अन्नामलाई मंडपम में सुप्रसिद्ध संगायक श्री कमल सेठिया की जैन एवं तेरापंथ के लोकप्रिय गीत एवं भजन की प्रस्तुति “सरस भक्ति संध्या” का समायोजन किया गया।
इस आध्यात्मिक संध्या का शुभारंभ टीपीएफ की महिला सदस्यों के मंगलाचरण से हुआ। टीपीएफ चेन्नई चैप्टर अध्यक्षा श्रीमती बबिता चोपड़ा ने स्वागत स्वर प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिम्मत मांडोत ने टीपीएफ की स्थापना से लेकर वर्तमान की गतिविधियों को बताते हुए समाज के प्रतिभावान छात्रों की प्राथमिक से उच्च स्तरीय शिक्षा सहयोग की रूपरेखा रखी। मुख्य ट्रस्टी श्री एस के सिंघी ने बताया की तेरापंथ धर्मसंघ के 11000 से अधिक उच्च शिक्षित प्रोफेशनल से बनी टीपीएफ रुपी माला समाज में आध्यात्मिकता के साथ शिक्षा, चिकित्सा के अलावा हर तरह की लीगल जानकारियों से समाज को सहयोग देता आ रहा है।
श्री कमल सेठिया की सुमधुर आवाज में भक्तगणों ने भक्ति के इस अद्वितीय सागर में गोता लगाते हुए, आचार्य महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोग अभियान के इस महान उद्देश्य में स्थानीय के साथ सोशल मीडिया यूट्यूब लाइव देखते हुए अनेकों लोगों ने 225 से अधिक बच्चों की शिक्षा के लिए सहर्ष अपना आर्थिक अनुदान देने की घोषणा की।
इस प्रसंग की गरिमा में श्री मनीष कोठारी- राष्ट्रीय महामंत्री, श्री विक्रम कोठारी- साउथ जोन प्रेजिडेंट, श्री प्रवीण सिरोयिया- ईस्ट जोन प्रेजिडेंट, श्री संजय चोरड़िया- आईपीपी कोयंबटूर, एवं श्री भरत भंसाली साउथ जोन सेक्रेटरी के साथ अनेको राष्ट्रीय टीम सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।
विशिष्ट अतिथियों में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष श्री रमेश डागा, अमृतवाणी अध्यक्ष श्री ललितजी दुगड़, श्री जैन महासंघ अध्यक्ष श्री प्यारेलाल पितलिया, तेरापंथ सभाध्यक्ष श्री अशोक खतंग आदि अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस 'सरस भजन संध्या' के मुख्य प्रायोजक श्री जयंतीलालजी विजय सुराणा, श्री टी पी जैन, श्री अशोक परमार इत्यादि आर्थिक अनुदानदाताओ का स्मृति चिन्ह प्रदत्त कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती रेखा गादिया एवं श्री विपुल मुणोत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। श्री डॉ कमलेश नाहर एवं श्री अनिल लूनावत ने इस कार्यक्रम में इवेंट एडवाइजर के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सचिव श्री जयेश डागा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रीमती प्रीतिका मुणोत ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर श्री M. G. बोहरा (नेशनल आर्बिट्रेटर), श्री T. R. आछा (नेशनल ट्रस्टी), श्री दिनेश धोका (नेशनल चेयरमैन - स्पिरिचुएलिटी) एवं सुश्री याशिका खाटेर (नेशनल कन्वेनर - NXT GEN) की गरिमामयी उपस्थिति रही। टीपीएफ के अनेक कार्यकर्तागण पूर्ण समर्पण भाव से इस कार्यक्रम में सहभागी रहे।
Post a Comment
Post a Comment