नारीत्व का उत्सव - स्वर धारा 'कवि सम्मेलन' का आयोजन
चेन्नई : अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल चेन्नई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारीत्व का उत्सव - स्वर धारा (कवि सम्मेलन) एवं प्रेरणा सम्मान समारोह तेरापंथ भवन, साहूकारपेट में शनिवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के पश्चात प्रेरणा गीत के मंगलाचरण के साथ हुई। अध्यक्षा श्रीमती लता पारीख की शुभेच्छा के साथ उपाध्यक्षा श्रीमती रीमा सिंघवी ने स्वागत स्वर प्रस्तुत किया। इस वर्ष 2024-25 का प्रेरणा सम्मान श्रीमती सुनीता यशपाल गोलेच्छा को प्रदत्त किया गया। श्रीमती सुनीता यशपाल एक प्रतिभा संपन्न साहित्यकार होने के साथ-साथ बिजनेस में भी गहरी रुचि रखती हैं। जैन दर्शन को समृद्ध बनाने एवं समाज में उनके प्रचार प्रसार में आपका अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है। आप ने सामान्य शिक्षा के साथ जैनत्व और व्यवसाय इत्यादि विषयों में अध्ययन किया हैं।
महिला मंडल पदाधिकारी, अभातेममं कार्यसमिति सदस्या श्रीमती माला कातरेला, श्रीमती दीपा पारीख ने श्रीमती सुनीता यशपाल को प्रेरणा सम्मान के रुप में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
श्रीमती सुनीता ने इस सम्मान के लिए महिला मण्डल को साधुवाद देते हुए महिला शक्ति को जैनिजम , साइक्लॉजी और फाइनेंस के साथ में व्यक्तित्व विकास पर अपने प्रभावी वक्तव्य से उत्प्रेरिक किया।
इस अवसर पर स्वर धारा कवि सम्मेलन में कवियत्रीगण
1. आकांक्षाजी बरनवाल
2. सरिता 'सरगमजी
3. मोहिनीजी चौरडिया
4. वनिताजी पगारिया
5. डॉ. मंजुजी रुस्तगी
6. पमिताजी खीचा
7. शिल्पाजी जैन
8. ज्योतिजी मेहता
9. दिव्याजी दिवेदी
ने वीर, हास्य, व्यंग्य, संग्रह, नारी सृजन पर सुंदर कविता पाठ के साथ अपने भावों से सभा में जोश भरा। अनेको महिला मण्डल सदस्याओं ने कवियत्रीगणों के परिचय के साथ अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर सैकड़ो महिलाओं के साथ तेरापंथ ट्रस्ट के प्रबंधन्यासी श्री विमल चिप्पड, तेयुप अध्यक्ष श्री संदीप मुथा, अणुव्रत समिति मंत्री श्री स्वरूपचन्द दाँती, जैन महिला महासंघ की अध्यक्षा श्रीमती कमला मेहता के अलावा अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार ज्ञापन मंत्री हेमलता नाहर ने किया।
Post a Comment
Post a Comment