टीपीएफ द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह समायोजित 


चेन्नई: आचार्य श्री महाश्रमणजी के शिष्य मुनि श्री हिमांशुकुमार जी के सान्निध्य में, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, चेन्नई द्वारा रविवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह तेरापंथ भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में आयोजित किया गया।
 नमस्कार महामंत्र से शुरुआत कार्यक्रम में मुनि श्री हिमांशुकुमारजी और मुनि श्री हेमन्तकुमारजी ने 'मैनेज योर टैलंट' विषय पर ज्ञानवर्धक प्रेरणा प्राथेय प्रदान किया।
 मेधावी छात्र सम्मान समारोह के संयोजक श्री सुनील बाफना ने कार्यक्रम का संचालन किया और टीपीएफ की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी, जिसमें समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को आगे लाने के लिए 'मेधावी छात्र सम्मान समारोह' का आयोजन भी शामिल है।

 टीपीएफ अध्यक्षा श्रीमती बबीता चोपड़ा ने छात्रों, अभिभावकों और दर्शकों का स्वागत किया और उन्हें आगे बढ़ने और समाज में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
 अभिभावकों, टीपीएफ सदस्यों और समाज के गणमान्य व्यक्तित्वों की उपस्थिति में 35 छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक विषयों में उत्कृष्टता प्राप्त विद्यार्थियों को पांच पदक श्रेणियों से सम्मानित किया गया। छात्रों और अभिभावकों ने टीपीएफ के प्रयासों और समारोह में शिक्षा और सामुदायिक समर्थन मूल्यों के सकारात्मक माहौल की सराहना की। धन्यवाद ज्ञापन श्री सुनील बाफना ने किया। मुनिश्री के मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।