एक शाम माताराणी भटियाणीसा के नाम
चेन्नई : श्री माजीसा भक्त मण्डल, चेन्नई के तत्वावधान में 15वीं बार एक शाम माताराणी भटियाणी सा के नाम, साहुकारपेट स्थित श्री कनिका परमेश्वरी कालेज में शनिवार 14 सितम्बर को बड़े धुमधाम से मनाई जाएगी। कार्यकर्ता शक्तिसिंह सोढा ने बताया कि शनिवार दोपहर 03:30 बजे शोभा यात्रा माजीसा धाम, सुन्दर मुदळी स्ट्रीट से प्रारम्भ होकर श्रीकनिका परमेश्वरी कालेज जाएगी। उसी शनिवार की शाम 06:00 बजे से 12 बजे तक विराट भजनों का समागम जागरण कार्यक्रम आयोजित होगा।
कार्यक्रम में राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार सोनु सिसोदिया एंड पार्टी, गायक कलाकार मुकेश कुमार, झांकी रामू लरके, मंच संचालन डार्विन शर्मा चेन्नई होंगे। लक्ष्मीनारायण, कैलास शर्मा, किशन माली, शक्तिसिंह इत्यादि अनेकों कार्यकर्ता इस समायोजन की तैयारी में लगें हुए हैं।
Post a Comment
Post a Comment