महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती शुभारंभ पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह सम्पन्न
चेन्नई : महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती शुभारंभ पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह 7 जुलाई को मानेकशॉ सेंटर, नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ। महावीर इंटरनेशनल के मीडिया एवं पब्लिसिटी के निदेशक वीर समदरिया फतेहचंद ने बताया कि
मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथजी कोविंद ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में ऐसी संस्थाएँ बहुत कम हैं, जो अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे करती हैं और इस स्तर पर अपने आप को स्थापित कर पाती हैं। उन्होंने कहा कि जो संस्थाएँ सेवा भाव से आगे बढ़ती है, उनको किसी भी प्रकार की राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक परिस्थितियाँ प्रभावित नहीं कर पाती, ऐसी संस्थाओं का एक मात्र उद्देश्य मानव सेवा, समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देना ही होता है। महावीर इंटरनेशनल का पचास वर्षों का यह सफर अपने आप में एक अद्वितीय उपलब्धि है, संस्था की सेवा गतिविधियों एवं संगठन संरचना से प्रभावित होकर उन्होंने संस्था से जुड़ने का प्रस्ताव रखा।
अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन ने संस्था की लेपल पिन लगाकर कोविंदजी को सदस्यता प्रदान की। समारोह के विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. अशोक अग्रवाल, प्रेसिडेंट इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन एवं मेंबर सेंट्रल पोल्युशन कंट्रोल बोर्ड, भारत सरकार तथा डॉ. बलराम भार्गव, डायरेक्टर जनरल आईसीएमआर थे। दीप प्रज्ज्वलन एवं प्रार्थना के बाद स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर केक का प्रस्तुतीकरण, महावीर इंटरनेशनल वर्चुअल सेंटर-मिसरी एवं स्वर्ण जयंती लोगो का लोकार्पण कर शुभारंभ किया। निदेशकों द्वारा वर्ष भर में की जाने वाली सेवाओ का वार्षिक कलेंडर जारी किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव वीर अशोक गोयल ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया एवं अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सीए अनिल जैन ने कार्यक्रम की थीम और विजन साझा किया।
इस सम्मेलन में चेन्नई से अपेक्स के उपाध्यक्ष दिनेश भलगट, मिडिया डायरेक्टर समदरिया फतेहचंद, गवर्निंग काउंसिल सदस्य ज्ञानचंद कोठारी, माइल्स से मंजू कोठारी ने शिरकत की।
कार्यक्रम के पहले सत्र में संस्था के पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्षों द्वारा वीर सपन कुमार वर्धन द्वारा रचित बुक दि एसेंस विदइन डिकॉडिंग दि पर्पस ऑफ एग्जिसटेंस का विमोचन किया। समारोह के तृतीय सत्र में भारत के सामाजिक क्षेत्र में एनजीओ के भविष्य पर दो चरणों में पैनल चर्चा हुई। अंतिम सत्र में संस्था के महावीर इंटरनेशनल डायमंड पैट्रन फेलो एवं महावीर इंटरनेशनल गोल्ड फेलो सदस्यों का सम्मान किया गया। आनंद के पल हमारे संग सन- 2150 पर्यावरण संरक्षण पर शॉर्ट प्ले का मंचन अनिल शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। अंत में अन्तर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीर सुधीर जैन द्वारा आभार प्रकट किया गया।
Post a Comment
Post a Comment