पालघर में हुआ चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

★ चातुर्मास साधना सिद्धि का अवसर : साध्वी श्री डॉ. पीयूषप्रभाजी

पालघर 8 जुलाई 2024 सोमवार : महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री डॉ. पीयूष प्रभा जी ठाणा 4 का पालघर तेरापंथ भवन में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश भव्य रैली के साथ में  हुआ। मंगल प्रवेश रैली विजय जी चपलोत के निवास स्थान ॐ शांती कुंज बिल्डिंग से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई तेरापंथ भवन में पहुँची वहा साध्वीवृद का 10:21 बजे तेरापंथ भवन में मंगल प्रवेश हुआ। प्रवेश पश्चात स्वागत समारोह का आयोजन हुआ।

साध्वीश्री डॉ. पीयूषप्रभाजी द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओ द्वारा मंगलाचरण हुआ।


इस अवसर पर उपस्थित धर्मसभा को संबोधित करते हुए साध्वी श्री डॉ. पीयूषप्रभाजी ने कहा चातुर्मास साधना सिद्धि का अवसर है। श्रावक समाज को ज्ञान, दर्शन, चारित्र और तप की विशेष आराधना करनी है। चातुर्मास अधिक से अधिक ज्ञान आराधना करनी है।

 साध्वी श्री भावनाश्रीजी ने कहा चातुर्मास जागने का पावन पर्व है। चातुर्मास जीवन परिवर्तन का उज्जवल पर्व है। चातुर्मास ज्ञान चेतना के विकास का उत्तम पर्व है। साध्वी श्री दीप्तियशाजी ने कहा यह चातुर्मास पूरे पालघर जिले का चातुर्मास है। सभी श्रावक श्राविकाऐ खूब धर्म आराधना करें। 


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में महासभा से कार्यकारिणी सदस्य और पालघर सभा प्रभारी दिलीप जी राठौड़, उपासक राजेंद्रजी मुणोत, निर्मलजी जैन की विशेष उपस्थिति रही। सभी ने मंगल प्रवेश पर अपने शब्दों की अभिव्यक्ति दी।

स्वागत भाषण तेरापंथी सभा अध्यक्ष चतुर जी तलेसरा ने किया। महिला मंडल अध्यक्ष्या संगीता जी चपलोत, तेयुप अध्यक्ष भावेश सिसोदिया, स्थानकवासी संघ अध्यक्ष हिम्मतमल जी परमार, सभा परामर्शक नरेश जी राठौड़, देविलाल जी सिंघवी, भगवानलाल जी सिंघवी, शांतिलाल जी सिंघवी आदि ने चातुर्मासिक मंगल प्रवेश पर मंगल भावना प्रकट करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।  सभा, महिला मंडल, तेयुप, कन्या, किशोर और ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा स्वागत गीत का संगान किया। 

 आभार ज्ञापन तेरापंथ सभा के मंत्री दिनेश राठौड़ ने किया। कुशल संचालन संगीता जी बाफना ने किया। इस अवसर पर मुंबई, मालाड, बोईसर, दहानू, वानगांव, मनोर, सफाला, केलवा रोड, नालासोपारा, विरार, वसई,  आदि क्षेत्रों से श्रावक उपस्थित रहे। इस अवसर पर शहर के अनेक नगरसेवक व नगरसेविका उपस्थित थे। जिनका साहित्य द्वारा सम्मान किया गया। आकर्षण का केंद्र रही चातुर्मासिक मंगल प्रवेश रैली जिसमे केसरिया साड़ी में महिलाएं व सफेद पोशाक में पुरुष अनुशासित रूप से जयघोष करते हुए चल रहे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल के कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 


समाचार प्रदाता : मीडिया प्रभारी योगेश राठौड़