बीकानेरी महेश्वरी मिलन समारोह, चेन्नई
चेन्नई : बीकानेर महेश्वरी मंच के तत्वावधान में शनिवार तारीख 06.07.2024 को राजा अन्नामलाई मंदिरम्, चेन्नई में बीकानेरी महेश्वरी मिलन समारोह कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
प्रार्थना के बाद अध्यक्ष श्री आर सी डागा ने सबका स्वागत किया व समाज के बच्चों हेतु संस्कार गोष्ठियां आयोजित करने पर जोर दिया।
मंत्री गिरी बागड़ी ने आज के कार्यक्रम की जानकारी देकर सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।
तदोपरांत संयोजक श्री राधेश्याम मूॅंधड़ा के निर्देशन में मीरां बाई की जीवनी पर आधारित *पत्थर बोल उठे* नृत्य नाटिका का, समाज के ही ५० कलाकारों व सहयोगियों द्वारा पेश किया गया जिसे बहुत ही वाहवाही मिली।
कार्यक्रम में सर्व श्री सुरेन्द्र राठी, आदित्य दमानी, अशोक मूॅंधड़ा , सुशील झंवर, गोपाल दमानी, आनन्द बिहानी व नृत्य संयोजन में श्रीमती वीणा मूॅंधड़ा, शिवानी मूॅंधड़ा, राजकुमारी बिहानी, राखी मूॅंधड़ा, प्रियंका कोठारी, कीर्ति सुलतानिया, दीप्ति चाॅंडक व अक्षिता मूॅंधड़ा का भरपूर सहयोग मिला।
अंत में लजीज भोजन के साथ आज के भव्यातिभव्य कार्यक्रम का समापन हुआ।
Post a Comment
Post a Comment