श्री संदीप मुथा बने तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष
चेन्नई : तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई का 57वॉ वार्षिक अधिवेशन अध्यक्ष श्री दिलीप गेलड़ा की अध्यक्षता में तेरापंथ सभा भवन, साहूकारपेट में आयोजित हुआ।
नमस्कार महामंत्र के बाद विजयगीत संगान के साथ अधिवेशन का शुभारम्भ हुआ। अध्यक्ष दिलीप गेलड़ा ने स्वागत स्वर प्रस्तुत करते हुए अपने पुरे कार्यकाल में पदाधिकारियों, समिति प्रभारियों, तेयुप साथियों, दानदाताओं, सभी संघीय संस्थाओं, समाज के गणमान्य व्यक्तियों के मिले अतुलनीय सहयोग के लिए साधुवाद सम्प्रेषित किया।
मंत्री कोमल डागा,कोषाध्यक्ष दिनेश भंसाली, संगठन मंत्री नितेश मरलेचा एवं सभी विभागीय प्रभारियों द्वारा अपनी गतिविधियां सदन पटल पर रखी, जिसे ऊँ अर्हम् की ध्वनि से सर्वसम्मति से पारित किया गया। दिवंगत आत्माओं की पुण्य स्मृति में लोगस्स पाठ का ध्यान किया गया। अध्यक्ष दिलीप गेलड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं, संस्कारकों, दानदाताओं इत्यादि का सम्मान किया।
आगामी कार्यवाही के लिए चुनाव अधिकारी श्री अशोक डागा ने मंच संचालन करते हुए प्रभु महावीर, तेरापंथ की आचार्य परम्परा, साधु-साध्वीयों को वन्दन करते हुए बताया कि इस बार आगामी अध्यक्षीय चुनाव के लिए दो नामांकन एक तेयुप साथी का प्राप्त होने पर श्री संदीप वैदमुथा को 2024-2025 के लिए अध्यक्ष पद पर चयनित किया।
तेयुप साथी श्री दिलीप भंसाली के पल्लावरम् तेरापंथ सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं श्री नितेश मरलेचा के मिंजूर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर तेयुप द्वारा बधाई देते हुए दोनों युवा साथियों सम्मान किया गया।
तेरापंथ सभा एवं ट्रस्ट बोर्ड प्रबंधन्यासी श्री विमल चिप्पड़, माधावरम् ट्रस्ट के प्रबंधन्यासी श्री घीसूलाल बोहरा, महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती लता पारख,
अणुव्रत समिति मंत्री श्री स्वरूप चन्द दाँती, अणुविभा उपाध्यक्षा श्रीमती माला कातरेला, तेयुप पुर्वाध्यक्षों से श्री गौतमचंद डागा, युवा गौरव भरत मरलेचा, मुथा परिजन आदि अनेक व्यक्ताओं ने अपने विचारों के साथ श्री दिलीप गेलड़ा एवं उनकी टीम के शानदार कार्य के लिए बधाई और नवचयनित अध्यक्ष संदीप मुथा को बधाईयाँ सम्प्रेषित की।
अधिवेशन का संचालन कमल श्यामसुखा और सम्मान सत्र का संतोष सेठिया ने संचालन किया। आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष श्री सुधीर संचेती ने दिया।
अधिवेशन की सम्पन्नता के बाद सभी ने अम्बत्तूर में विराजित मुनि श्री हिमांशुकुमारजी ठाणा 2 एवं तड़ियारपेट में विराजित साध्वी डॉ गवेषणाश्री ठाणा 4 के दर्शन कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। मुनिश्री और साध्वीश्री ने कहा कि युवा साथी अपने युवकत्व को पहचान संगठन के साथ अपना आध्यात्मिक विकास करते रहे।
Post a Comment
Post a Comment