तेरापंथ सभा अध्यक्ष का ट्रिप्लीकेन ट्रस्ट बोर्ड ने किया सम्मान


ट्रिप्लीकेन, चेन्नई : श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री अशोक खतंग का ट्रिप्लीकेन तेरापंथ सभा भवन पधारने पर ट्रस्ट बोर्ड द्वारा सम्मान किया गया। ट्रस्ट बोर्ड के प्रबंधन्यासी श्री संतोष धारीवाल, उपाध्यक्ष श्री विजयराज गेलड़ा, निवर्तमान प्रबंधन्यासी श्री सुरेश कुमार संचेती, पूर्व प्रबंधन्यासी श्री सुरेशचंद बोहरा, श्री गौतमचंद सेठिया ने सभाध्यक्ष का सम्मान किया।  सभा संगठन मंत्री श्री चन्द्रेश चिप्पड़, साहूकारपेट ट्रस्ट के प्रबंधन्यासी श्री विमलचंद चिप्पड़ एवं ट्रिप्लीकेन ज्ञानशाला प्रभारी माणकचन्द बोहरा भी उपस्थित थे। श्री गौतमचंद सेठिया ने शुभेच्छा में अपने वक्तव्य में कहा कि तेरापंथ सभा आगामी वर्ष में नित्य नए नए आयाम स्थापित करे एवं गण की महिमा को खुब ख्याति अर्जित करें।